क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Assam flood: खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ब्रह्मपुत्र, अब तक 7 की मौत, 2 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित

Google Oneindia News

गुवाहाटी, 17 मई। असम इन दिनों भारी बारिश के कारण बाढ़ की गिरफ्त में हैं, हालांकि राहत और बचाव का कार्य लगातार जारी है। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस वक्त राज्य के 24 जिलों में बाढ़ आई हुई है जिनसे 2,02,385 लोग प्रभावित हुए हैं। बारिश की वजह से अब तक 7 लोगों की मौत हुई है और कई लोग अभी भी लापता हैं, जिनके बारे में पता लगाने की कोशिशें जारी हैं।

 खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ब्रह्मपुत्र, अब तक 7 की मौत

इस प्राकृति आपदा ने जिन जिलों में कहर बरपाया है उनके नाम हैं बाजाली, बक्सा, विश्वनाथ, कछार, चराईदेव, दरांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, दीमा हसाओ, होजई, कामरूप, कार्बी आंगलोंग पश्चिम, कोकराझार, लखीमपुर, माजुली, नगांव, नलबाड़ी, सोनितपुर, तामूलपुर और उदलगुरी। बाढ़ से सबसे ज्यादा तहस-नहस होजई जिला हुआ है, यहां पर बाढ़ 78,157 लोग प्रभावित हुए हैं जबकि इसके बाद कछार का नंबर है, जहां 51,357 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

 खतरे के निशान से ऊपर बह रही है ब्रह्मपुत्र, अब तक 7 की मौत

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को बाहर निकालने का काम सेना की ओर से लगातार किया जा रहा है। इस वक्त राज्य के सात जिलों में 55 राहत शिविर बनाए गए हैं, जहां अभी तक कुल 32,959 लोगों को पहुंचाया गया है, तो वहीं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 12 राहत वितरण केंद्र भी बनाए गए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ब्रह्मपुत्र नदी नेमाटीघाट और कामपुर में दोनों जगह खतरे के निशान से अभी भी ऊपर ही बह रही है।

Climate Change: गर्मी हुई जानलेवा, देश में बढ़ी लू से होने वाली मौतें, वैज्ञानिक भी परेशान

भारी बारिश के कारण कई जगहों पर भूस्खलन हुआ है, जिससे कई इलाकों का संपर्क टूट गया है। बहुत सारे स्थानों में लाइट ना होने के कारण राहत और बचाव कार्य भी पूरी तरह से पहुंच नहीं पा रहे हैं।। न्यू कुंजंग, फियांगपुई, मौलहोई, नामजुरंग, दक्षिण बगेतार, महादेव टीला, कालीबाड़ी, उत्तरी बगेतर, सिय्योन और लोदी पंगमौल गांवो से भूस्खलन की सूचना है। बारिश के कारण रेल की पटरियों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात और आवाजाही भी प्रभावित हुई है।

आपको बता दें कि असम, मेघालय, त्रिपुरा और अरुणाचल प्रदेश में लगातार कई दिनों से भारी बारिश हो रही है। आज भी मौसम विभाग ने इन राज्यों में भारी बारिश की चेतवानी दी है और Orange Alert जारी किया है।

Comments
English summary
Brahmaputra is flowing above danger mark, 7 People Lost their Lives, more than 2 lakh people affected due to Flood in Assam. read details here.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X