क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

असम: रैगिंग से बचने के लिए हॉस्टल की दूसरी मंजिल से कूदा छात्र, हालत नाजुक, 5 गिरफ्तार

Google Oneindia News

शिक्षण संस्थानों में रैगिंग न हो इसको लेकर संस्थानों की तरफ से कई कदम उठाए जाते रहते हैं, बावजूद इसे अभी तक पूरी तरह से रोका नहीं जा सका है। इसका अंदाजा समय-समय पर रैगिंग के आने वाले मामलों से लगाया जा सकता है। ऐसा ही एक मामला अब असम के डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय से आया है। यहां पीएनजीबी छात्रावास में रहने वाले एक छात्र ने रैगिंग से बचने के लिए हॉस्टल के दूसरे फ्लोर से छलांग लगा दी। जिसकी वजह से छात्र बुरी तरह घायल हो गया है और उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक छात्र की हालत नाजुक बताई जा रही है।

dibrugarh univerity

रैगिंग से बचने के लिए जिस छात्र ने छलांग लगाई उसकी पहचान आनंद शर्मा के रूप में की गई है। वहीं, इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस के मुताबिक रैगिंग की घटना रविवार को हुई। मामले में पीड़ित छात्र के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और 5 को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं, पीड़ित छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा कुछ दिनों घर आया था। उसने बताया था कि उसे सीनियर्स की तरफ से हॉस्टल में परेशान किया जाता है। साथ ही सीनियर्स की तरफ से उसका पैसा भी शराब-सिगरेट के लिए छीन लिया जाता है। अगर वह पैसे देने से मना करता है तो उसे मानसिक और शरीरिक रूप से भी प्रताड़ित किया जाता है।

इधर, इस मामले को लेकर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी बयान जारी किया है। एक ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि'पता चला है कि डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के एक छात्र को रैगिंग के एक कथित मामले में चोट लगी है। पूरे मामले में करीब से नजर रखी जा रही है। जिला प्रशासन की मदद से मामले में जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, छात्र के इलाज की निगरानी की जा रही है।

आपको बता दें कि बीते दिनों भी ओडिशा एक कॉलेज से रैगिंग का मामला आया था। जहां पर कुछ सीनियर्स छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्र को कॉलेज की एक लड़की को किस करवाया था। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

ये भी पढ़ें- कॉलेज में रैगिंग ! सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र से लड़की को करवाया किस, 5 गिरफ्तार

Comments
English summary
assam dibrugarh university student jumped second floor hostel ragging
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X