क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्या आप भारत के Best Police Station का नाम जानते हैं ? गृह मंत्री शाह ने किया सम्मानित

भारत में Best Police Station कौन सा है ? किस राज्य की पुलिस ने अपनी परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रखने के अलावा सबका दिल भी जीता ? इस रिपोर्ट में छिपे हैं इन सवालों के जवाब। पढ़िए

Google Oneindia News

Best Police Station

हाल के दिनों में भारत में खाकी यूं तो आलोचनाओं के कारण अधिक सुर्खियों में रही है, लेकिन देशसेवा में जुटे पुलिसकर्मियों का एक दूसरा पहलू भी है। ओडिशा के एक पुलिस थाने को देश के 700 से अधिक जिलों में लाखों थानों में सबसे अच्छा यानी Best Police Station माना गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस थाने की शानदार परफॉरमेंस के कारण सम्मानित भी किया है। सम्मेलन में ओडिशा के डीजीपी सुनील कुमार बंसल ने भी भाग लिया।

इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार साहू को मिला पुरस्कार

इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार साहू को मिला पुरस्कार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गंजाम जिले के अस्का पुलिस थाने को देश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस थाने (Aska Best Police Station) का पुरस्कार दिया। इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी (IIC) प्रशांत कुमार साहू ने शुक्रवार को नई दिल्ली में सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की ट्रॉफी रिसीव की।

गृह मंत्री ने ट्रॉफियां तीन पुलिस अधिकारियों को दीं

गृह मंत्री ने ट्रॉफियां तीन पुलिस अधिकारियों को दीं

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित पुलिस महानिदेशक (डीजीपी)/ पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन की ट्रॉफियां तीन पुलिस अधिकारियों को सौंपीं। पहले तीन स्थानों पर रहे पुलिस थानों के अधिकारियों ने शाह के साथ तस्वीरें भी क्लिक कराईं।

165 पैमानों पर थानों का आकलन

2022 के लिए पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग में ओडिशा का अस्का सबसे ऊपर रहा। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय पुलिस स्टेशनों की वार्षिक रैंकिंग जारी करता है। स्टेशनों को 165 अलग-अलग मापदंडों जैसे अपराध दर, जांच और मामलों के निपटान, बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक सेवा के आधार पर आंका जाता है।

26 दिसंबर, 2022 तक की परफॉर्मेंस में टॉप पर रहा

26 दिसंबर, 2022 तक की परफॉर्मेंस में टॉप पर रहा

गृह मंत्रालय के आधिकारिक ट्वीट में कहा गया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में पुलिस महानिदेशकों/पुलिस महानिरीक्षकों के 57वें सम्मेलन के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता की। न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने कहा कि कुल बिंदुओं में से लगभग 20 प्रतिशत पुलिस थानों के फीडबैक पर आधारित हैं। फीडबैक नागरिकों से लिए गए हैं। ओडिशा के जिस अस्का थाने को Best Police Station माना गया, वह 26 दिसंबर, 2022 तक राज्य अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (State Crime Records Bureau) की तरफ से विकसित प्रगति डैशबोर्ड (Pragati dashboard) पर ओवरऑल प्रदर्शन में पहला स्थान हासिल किया।

सबसे अच्छे थाने को 94.54 फीसदी अंक

सबसे अच्छे थाने को 94.54 फीसदी अंक

अस्का थाने के प्रदर्शन में जिन पैमानों की सबसे अधिक चर्चा हुई इसमें लोगों की शिकायतों को हल करने, लंबित मामले, पता लगाने जैसे पहलू शामिल हैं। मामलों को सुलझाने के अलावा सजा की दर और चार्जशीट दाखिल करने जैसे फैक्टर पर भी विचार किया गया। अस्का को प्रगति डैशबोर्ड पर 94.54 फीसदी अंक मिले हैं। बता दें कि पिछले साल जिले के गंगापुर थाने को देश में दूसरा सर्वश्रेष्ठ थाना घोषित किया गया था। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस कामयाबी पर बधाई दी।

नीचे देखें नवीन पटनायक का ट्वीट---

Best थाने वाले राज्य के मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने पुलिस स्टेशन की सराहना करते हुए ट्विटर पर लिखा, वर्ष 2022 के लिए गृह मंत्रालय (MHA) द्वारा देश के नंबर एक पुलिस स्टेशन चुने जाने पर गंजाम जिले के अस्का मॉडल पुलिस थाने को बधाई। उन्होंने कहा कि लोगों की गरिमा के साथ सेवा करने के लिए नागरिक-केंद्रित पुलिसिंग प्रदेश की पुलिस की प्राथमिकता बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Parakram Diwas : अंडमान के 21 द्वीपों का नामकरण, नेताजी को समर्पित 'राष्ट्रीय स्मारक' का अनावरण करेंगे PM मोदीये भी पढ़ें- Parakram Diwas : अंडमान के 21 द्वीपों का नामकरण, नेताजी को समर्पित 'राष्ट्रीय स्मारक' का अनावरण करेंगे PM मोदी

Recommended Video

Amit Shah हुए Lok Sabha में गुस्सा फिर किसे डांट दिया | BJP | Parliament | वनइंडिया हिंदी *Politics

Comments
English summary
Aska Best Police Station in india Ganjam Odisha home ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X