क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

महंगा हुआ ताजमहल समेत 17 स्मारकों का दीदार, अब देखने के लिए लगेगा इतने का टिकट

मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। सफेद संगमरमर की इस मूरत को देखने अब महंगा होने जा रहा है। भारत पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल समेत 6 वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश टिकट महंगा कर दिया है।

Google Oneindia News
Taj Mahal

नई दिल्ली। मोहब्बत की निशानी ताजमहल के दीदार के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। सफेद संगमरमर की इस मूरत को देखने अब महंगा होने जा रहा है। भारत पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने ताजमहल समेत 6 वैश्विक धरोहरों और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का प्रवेश टिकट महंगा कर दिया है। टिकटों के नए रेट बुधवार से लागू कर दिए जाएंगे। एएसआई ने वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों का टिकट भारतीयों के लिए 40 रुपये और विदेशी सैलानियों के लिए 600 रुपये कर दिया है।

17 स्मारकों का टिकट हुआ महंगा

17 स्मारकों का टिकट हुआ महंगा

अब सैलानियों के लिए ताजमहल समेत 6 वर्ल्ड हेरिटेज और बी श्रेणी के 11 स्मारकों का दीदार महंगा हो गया है। बुधवार से लागू हुए टिकटों के नए रेट के अनुसार वर्ल्ड हेरिटेज के स्मारक देखने के लिए भारतीय सैलानियों को 40 रुपये और विदेशी सैलानियों को 600 रुपये देने होंगे। वहीं बी श्रेणी के सभी 11 स्मारकों के दीदार के लिए भारतीयों को 25 रुपये और विदेशी सैलानियों को 300 रुपये चुकाने होंगे। (फोटो: फतेहपुर सीकरी)

भारतीय और विदेशी सैलानियों के लिए ये है नया रेट

भारतीय और विदेशी सैलानियों के लिए ये है नया रेट

इन कुल 17 स्मारकों में से सबसे ज्यादा आगरा में हैं। आगरा में 3 वर्ल्ड हेरिटेज और 5 बी श्रेणी के स्मारक हैं। इसमें सबसे ज्यादा महंगा दीदार ताजमहल का होगा। ताजमहल घूमने के लिए भारतीयों को आगरा विकास प्राधिकरण को 10 रुपये और विदेशी पर्यटकों को 500 रुपये पथकर अलग से देना होगा। इससे पहले ताजमहल और बाकी वर्ल्ड हेरिटेज स्मारकों का टिकट भारतीयों के लिए 30 रुपये था। वहीं विदेशी सैलानियों को ताजमहल के लिए 500 रुपये और बाकी वर्ल्ड हेरिटेज के लिए 250 रुपये चुकाने होते थे। (फोटो: कुतुब मीनार)

जानिए किन-किन स्मारकों के बढ़े रेट

जानिए किन-किन स्मारकों के बढ़े रेट

वर्ल्ड हेरिटेज और बी श्रेणी के जिन स्मारकों के टिकट बढ़ाए गए हैं वो हैं-

वर्ल्ड हेरिटेज: ताजमहल (आगरा), आगरा किला (आगरा), फतेहपुर सीकरी (आगरा), लाल किला (दिल्ली), कुतुब मीनार (दिल्ली), हुमायूं का मकबरा (दिल्ली)

बी श्रेणी के स्मारक: अकबर का मकबरा (आगरा), मरियम का मकबरा (आगरा), एत्माद्दौला का मकबरा (आगरा), रामबाग (आगरा), महताब बाग (आगरा), पुराना किला (दिल्ली), जंतर-मंतर (दिल्ली), फिरोजशाह कोटला (दिल्ली), सफदरजंग मकबरा (दिल्ली), तुगलकाबाद किला (दिल्ली), खान-ए-खाना (दिल्ली)

(फोटो: हुमायूं का मकबरा)

टिकट पर ऐसे मिल सकती है छूट

टिकट पर ऐसे मिल सकती है छूट

इन सभी जगहों के टिकटों पर सैलानियों को छूट भी दी गई है। अगर पर्यटक टिकट खरीदते वक्त सैलानी कैशलेस भुगतान करते हैं तो उन्हें छूट मिलेगी। ताजमहल, फतेहपुर सीकरी, आगरा किला, कुतुब मीनार, हुमांयू का मकबरा में कैशलेस भुगतान पर भारतीयों को प्रति टिकट पांच रुपये और विदेशियों को प्रति टिकट 50 रुपये की छूट मिलेगी। बी श्रेणी के सभी 11 स्मारकों पर भी सैलानियों को इतनी ही छूट मिलेगी। (फोटो: लाल किला)

Comments
English summary
Aarchaeological Survey Of India Increases Ticket Rates For Six World Heritages And 11 B Category Monument Including Taj Mahal.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X