क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'आलू से सोना' की तरह, 'पानी से बिजली निकालने' वाले वायरल वीडियो का ये है सच

By Rizwan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता अशोक गहलोत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रह है। इस वीडियो में गहलोत कह रहे हैं कि पानी से बिजली बनाने पर उसकी ताकत खत्म हो जाएगी और वो खेतों के लिए किसी काम का नहीं बचेगा। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और गहलोत की मजाक उड़ाई जा रही है। वो ट्विटर पर भी इसको लेकर ट्रेंड में हैं लेकिन सच ये है कि जिस बात के लिए गहलोत की मजाक उड़ाई जा रही है, वो उन्होंने कही ही नहीं है।

कांग्रेस कमेटी की एक प्रेस कांफ्रेंस का है वीडियो

कांग्रेस कमेटी की एक प्रेस कांफ्रेंस का है वीडियो

अशोक गहलोत का वीडियो आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की हाल ही में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस का है। जो वीडियो सोशल मीडिया पर है, उसमें गहलोत कह रहे हैं कि 'ये बांध बन रहा है, उससे बिजली बनाएंगे और पानी से बिजली जब निकल जाएगी तो पानी खेतों में जाएगा. जब पानी से बिजली निकल जाएगी तो उसकी ताकत ही निकल जाएगी, ऐसे में ये पानी खेतों के क्या काम आएगा।'

दरअसल इस वीडियो में चालाकी से कांट-छांट की गई है।

ये है सच्चाई

अशोक गहलोत नरेंद्र मोदी सरकार पर हर गांव में बिजली पहुंचाने के दावे पर सवाल उठा रहे हैं। वो कह रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सरकार 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा कर रही है। आजादी के वक्त को देशभर के गांव अंधेरे में थे, वहां किसने बिजली पहुंचाई। वो कह रहे हैं कि जब नेहरू के जमाने में कांग्रेस ने बांध बनवाए तो जनसंघ इसको लेकर भ्रामक प्रचार करता था, जब भाखड़ा डैम बना तो जनसंघ वाले कहते थे कि नेहरू जो बांध बना रहा है, उससे बिजलीघर बनाएगा. जब पानी में से बिजली निकल जाएगी तो उसकी ताकत ही खत्म हो जाएगी। गहलोत के इस बयान की वीडियो में कांट-छांट करते हुए जनसंघ के जिक्र वाला हिस्सा गायब कर दिया गया है।

वीडियो से 17 सेंकेंड काटे गए

अशोक गहलोत के वीडियो में बीच से जनसंघ के जिक्र के करीब 17 सेकंड का बयान काटा गया है। जिससे उनकी बात के मायने बदल जाते हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर #ScientistGehlot भी ट्रेंड हुआ। आप भी इस वीडियो को देखकर इस बिजली पानी के साइंस में उलझे हैं तो जान लीजिए कि गहलोत ने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। इससे पहले राहुल गांधी के भी इस तरह के वीडियो वायरल हो चुके हैं जिसमें उनके बयान को काटछांट कर पेश किया गया, आलू की फैक्ट्री लगाने के बयान पर उनका मजाक बनाया गया जो कि एडिट किया गया था।

<strong>डीजी वंजारा का दावा, इशरत जहां केस में मोदी-शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी CBI</strong>डीजी वंजारा का दावा, इशरत जहां केस में मोदी-शाह को गिरफ्तार करना चाहती थी CBI

Comments
English summary
Ashok Gehlot viral video bijli paani comment Here the truth
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X