क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चुनाव नतीजों से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से की खास अपील

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर हर किसी नजर है। मतों की गणना 11 फरवरी को होगी ऐसे में हर किसी की नजर चुनाव के नतीजों पर रहेगी। जिस तरह से 8 फरवरी को मतदान के बाद एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए उसके बाद आम आदमी पार्टी के हौसले बुलंद हैं। तमाम एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिलता नजर आ रहा है, ऐसे में चुनाव के नतीजों से पहले आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से खास अपील की है।

प्रदूषण से बचें

प्रदूषण से बचें

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के नतीजों से पहले अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह चुनाव के नतीजों के दौरान किसी भी तरह के पटाखे ना जलाएं। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए नतीजे आने के दौरान किसी भी तरह के पटाखे खुशी में ना जलाएं। बता दें कि चुनाव आयोग 11 फरवरी को सुबह से मतों की गणना शुरू कर देगा। मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी और अगले कुछ घंटे में ही ये स्पष्ट होने लगेगा कि दिल्ली में कौन सी पार्टी सत्ता संभालेगी। इस बार दिल्ली के सियासी जंग में मुख्य मुकाबला सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच।

27 मतगणना सेंटर बनाए गए

27 मतगणना सेंटर बनाए गए

मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली में 27 सेंटर बनाए हैं, जहां वोटों की गिनती की जाएगी। बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए 8 फरवरी को वोट डाले गए थे। इससे पहले दिल्ली को लेकर सामने आए एग्जिट पोल पर नजर डालें तो देश की राजधानी में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन बेहतर रहेगा। वो पूर्ण बहुमत की सरकार बना सकती है। दूसरी तरफ, भाजपा को भी 2015 की तुलना में ज्यादा सीटें मिल सकती हैं। भले सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी की दिल्ली में सरकार बनती नजर आ रही हो लेकिन दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने दावा किया है कि असल चुनाव परिणाम चौंकाने वाले होंगे।

62.59 फीसदी मतदान

62.59 फीसदी मतदान

बता दें कि दिल्ली चुनाव आयोग ने रविवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 62.59 फीसदी वोट पड़े। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि सबसे अधिक मतदाता मतदान 71.6 प्रतिशत मतों के साथ बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम मतदाताओं का मतदान दिल्ली छावनी में 45.4 प्रतिशत दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें- क्या दिल्ली में धरती की बेचैनी को समझ गए हैं केजरीवाल?, जानिए कभी EVM, कभी EC के मायने?इसे भी पढ़ें- क्या दिल्ली में धरती की बेचैनी को समझ गए हैं केजरीवाल?, जानिए कभी EVM, कभी EC के मायने?

Comments
English summary
Arvind Kejriwal special message to AAP volunteers ahead of Delhi Assembly elections results.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X