Article 370: धर्म के कारण बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली जायरा वसीम ने किया ये Tweet
नई दिल्ली। 5 अगस्त का दिन देश के इतिहास में बहुत बड़ा दिन है क्योंकि आज राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर राज्य में लागू धारा 370 को हटाने का प्रस्ताव पेश कर दिया है, जिसके मुतबिक अनुच्छेद 370 के सभी खंड जम्मू कश्मीर में लागू नहीं होंगे। इसके हटने के बाद से जम्मू कश्मीर राज्य को मिला विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो जाएगा। ताजा जानकारी के तहत जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया है। लद्दाख एक अलग राज्य बना दिया गया है, जिसके बाद विपक्ष ने हंगामा जारी कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसला
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती के मुताबिक उन्हें हाउस अरेस्ट कर लिया गया है, कश्मीर के मौजूदा हालात पर दोनों नेताओं ने कई ट्वीट किए और कहा कि कश्मीर के इतिहास में इस वक्त सबसे खराब हालात में हैं।
यह पढ़ें: Jammu Kashmir: अनुच्छेद 370 के हटने से क्या पड़ेगा फर्क?
|
जायरा वसीम ने किया ये Tweet
जिसके बाद धर्म की वजह से बॉलीवुड को अलविदा कहने वाली 'दंगल' गर्ल जायरा वसीम ने कहा कि 'यह वक्त भी गुजर जाएगा', आपको बता दें कि जायरा वसीम, कश्मीर की ही हैं, जायरा के अलावा भी तमाम सितारे जम्मू कश्मीर को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।
|
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं
जम्मू-कश्मीर में लागू अनुच्छेद 370 पर ऐतिहासिक फैसले के बाद इसपर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं। इसे लेकर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि आज का दिन भारतीय लोकतंत्र के काला दिन है। उन्होंने कहा 'केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद उपमहाद्वीप में इसके भयावह परिणाम होंगे। भारत सरकार के इरादे स्पष्ट हैं।
|
'आज भारतीय लोकतंत्र में सबसे काला दिन है'
वे चाहते हैं कि जम्मू कश्मीर के लोग आतंकित हों। कश्मीर पर भारत अपने वादों को निभाने में विफल हो चुका है। आज भारतीय लोकतंत्र में सबसे काला दिन है। भारत सरकार की अनुच्छेद 370 को रद्द करने का एकतरफा निर्णय गैरकानूनी और असंवैधानिक है जो भारत को जम्मू-कश्मीर में एक व्यावसायिक शक्ति बना देगा।'
यह पढ़ें: LIVE: आर्टिकल 370 पर फैसले के बाद IAF और भारतीय सेना हाई अलर्ट पर
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!