क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज ने धनुष-बाण के लिए लगाई गुहार, अमृता-रवीना ने बढ़ाया हाथ

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Arjun Yadav National level archer: कहते हैं ना अगर आपके इरादों में लगन है और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं तो आपको कोई भी रोक नहीं सकता है। जयपुर के तीरंदाज अर्जुन इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। अर्जुन को अपने सपनो को पूरा करने के लिए मदद की दरकार थी, ऐसे में उनकी लगन को देखते हुए बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उनकी ओर मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। 26 वर्षीय अर्जुन के पिता पेशे से प्लंबर हैं और कोरोना काल में उनकी आर्थिक हालत काफी बिगड़ गई थी, जिसके चलते अर्जुन के सपनों को ब्रेक लग गया।

सोशल मीडिया पर शुरू किया मदद के लिए अभियान

सोशल मीडिया पर शुरू किया मदद के लिए अभियान

अर्जून ने संकट के इस काल में रेडियो के लोकप्रिय जॉकी अनमोल से इंस्टाग्राम पर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद आरजे अनमोल ने अर्जून की मदद के लिए सोशल मीडिया पर अभियान चलाया और लोगों से उनकी मदद करने को कहा। अनमोल ने अर्जुन के लिए फंड इकट्ठा करने का अभियान चलाया और लोगों ने अभियान में खुले मन से दान दिया। इस अभियान के तहत अभी तक तीन लाख रुपए इकट्ठे किए जा चुके हैं। महज तीन दिन के भीतर 130 लोगों ने इतनी बड़ी राशि अर्जुन के लिए दान दी, जिसकी मदद से अर्जून के लिए तीर और धनुष खरीदा गया।

क्या कहा अमृता राव ने

क्या कहा अमृता राव ने

फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने भी इस अभियान में योगदान दिया और अर्जुन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। अमृता ने कहा कि मैंने सोशल मीडिया पर अनमोल की भावुकक अपील को सुना,अर्जुन नाम का व्यक्ति किस तरह से अपने सपनों को पूरा करने के लिए धनुष-तीर नहीं खरीद पा रहा था। अनमोल का अभियान दिल को छू लेने वाला था, मेरा योगदान इस समंदर में सिर्फ एक बूंद जैसा है।

रवीना टंडन ने भी की मदद

रवीना टंडन ने भी की मदद

अमृता राव के अलावा फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी अर्जुन की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया। रवीना ने कहा कि मैं आरज अनमोल द्वारा शुरू किए गए इस खास अभियान के साथ जुड़ककर काफी खुश हूं, जिसे राष्ट्रीय तीरंदाज चैंपियन अर्जुन यादव के लिए शुरू किया गया है। मैं बतौर राष्ट्र महसूस कर रही हूं, यह हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है कि हम अपने एथलीट की मदद के लिए आगे आए और अपने देश की प्रतिभा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर कुछ कर गुजरने का अवसर दें। मैं हर किसी से अपील करती हूं कि वो अर्जुन की मदद के लिए आगे आएं ताकि अर्जुन को एशियन गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिले।

मदद के बाद क्या कहा

मदद के बाद क्या कहा

अर्जुन को जब इस बात की जानकारी दी गई कि उनके लिए जिस राशि को इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा गया था वो हासिल कर लिया गया है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था। अर्जुन ने कहा कि मुझे हमेशा इस बात का भरोसा था कि जब आप कुछ चाहते हैं तो दुनिया इसके लिए आपकी मदद करती है, इस बार अनमोल सर ने यह करके दिखाया। मैंने कभी नहीं सोचा था कि फंड रेजर के जरिए मैं धनुष और तीर खरीद पाऊंगा, इसके लिए अनमोल सर का शुक्रिया। मैं इस जिम्मेदारी को समझता हूं कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है और लोगों ने जो भरोसा मुझमे जताया है उसे पूरा करना है। मुझे विश्वास है कि मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा। मैं हमेशा ही अनमोल सर का ऋणी रहूंगा।

amrita

इसे भी पढ़ें- चलना सीख रही है कपिल की लाडो 'अनायरा', कॉमेडी किंग ने खुद शेयर किया क्यूट Videoइसे भी पढ़ें- चलना सीख रही है कपिल की लाडो 'अनायरा', कॉमेडी किंग ने खुद शेयर किया क्यूट Video

Comments
English summary
Arjun Yadav National level archer seeks help bollywood celebs radio RJ helps.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X