क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कलाम के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को लेकर साथियों के बीच में छिड़ी महाभारत

Google Oneindia News

चेन्नई। देश के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की कब्र की मिट्टी भी अभी सूखी नहीं कि उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट को लेकर मारा-मारी शुरू हो गई है। यह मारा-मारी कलाम के बेहद करीबी रहे साथियों और पुराने मित्रों के बीच में शुरू हुई है जिस पर अच्छा खासा घमासान शुरू हो गया है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक कलाम के जाने के बाद भी उनके ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से पोस्ट जारी हो रहे हैं जिसे कि कलाम के बेहद करीबी रहे सृजन पाल सिंह कर रहे हैं, लेकिन कलाम के ऑफिस से इस बात पर काफी गुस्सा दिखाते हुए एक बयान जारी किया गया है कि सृजन को इस तरह से कलाम के सोशल अकाउंट्स पर बयान नहीं देना चाहिए।

<strong>Video: कलाम की कहानी, गुलजार की जुबानी</strong>Video: कलाम की कहानी, गुलजार की जुबानी

हमने उनसे पहले ही कह रखा था कि अब जब कलाम नहीं हैं तो उनके सोशल अकाउंटस को डिएक्टिवेट कर दो लेकिन सृजन ऐसा नहीं कर रहे हैं जो कि सही नहीं है।

<strong>मरने के बाद भी जिंदा रहेगा आपका फेसबुक-ट्विटर अकाउंट </strong>मरने के बाद भी जिंदा रहेगा आपका फेसबुक-ट्विटर अकाउंट

मालूम हो कि यह आपत्ति इसलिए भी आयी है क्योंकि कलाम के साथ जो लोग फेसबुक और ट्विटर पर लोग जुड़े हैं उन्हें सृजन पाल सिंह का अकाउंट एक्टिव करना रास नहीं आ रहा है। मालूम हो कि सृजन पाल सिंह कलाम को अपना गुरू मानते थे और वो कलाम के साथ उनकी पुस्तकों में सह-लेखक भी रह चुके हैं।

<strong>जब कलाम की बात करते-करते रो पड़े उनके जिगरी दोस्त महाबलेश्वर</strong>जब कलाम की बात करते-करते रो पड़े उनके जिगरी दोस्त महाबलेश्वर

26 जुलाई को कलाम के देहांत के बाद सृजन ने ही 'Last Eight Hours with Kalam' शीर्षक से एक पोस्ट लिखी थी जो बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वाइरल हुई थीं। फिलहाल कलाम के साथियों और शार्गिद के बीच में उनके फेसबुक और ट्विटर अकाउंट को लेकर मारा-मारी मची हुई है देखते हैं कि क्या फैसला निकलता है?

Comments
English summary
Just a week after former President APJ Abdul Kalam's death, a tussle has broken out between his aides and a long-time associate who has co-authored books with him, primarily on handling his official accounts on social networking sites.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X