अनुष्का-विराट की "लाडो" नाना की गोद में खेलती नजर आई, एक्ट्रेस ने शेयर की ये फोटोज
मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा हाल ही में मां बनी हैं। अनुष्का और क्रिकेटर विराट कोहली के घर प्यारी सी बेटी को जन्म लिया है। अनुष्का और विराट कोहली की इस नन्हीं परी को देखने के लिए उनके फैंस बड़े ही बेताब है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही काफी प्रोक्टटिव हैं आलम ये है कि इतने दिनों बाद भी बिटिया वामिक के चेहरे की झलक लोगों को नहीं मिली है। वहीं अनुष्का ने अब अपने पापा के जन्मदिन पर उनकी कई पुरानी फोटो के साथ उनके साथ बेटी की फोटो भी शेयर की है।

अनुष्का ने शेयर की नाना संग वामिका की ये क्यूट तस्वीर
25 मार्च को अनुष्का शर्मा के पापा अजय कुमार शर्मा का बर्थडे है। अपने पापा के बर्थडे पर अनुष्का ने कई पुरानी और नई फोटो शेयर की है। जिसमें एक फोटो में नन्हीं अनुष्का अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं वहीं एक तस्वीर में नाना की गोदी में अनुष्का की बेटी दिखाई दे रही है। अनुष्का शर्मा ने ये अपने पापा और मां के अलावा अपनी फैमिली की सारी अनदेखी तस्वीरें शेयर की है।
मां बनने के बाद देखिए कैसी दिख रहीं अनुष्का शर्मा, एक्ट्रेस ने शेयर की ये लेटेस्ट फोटो

अनुष्का ने फोटो शेयर करते हुए लिखी ये प्यारी सी पोस्ट
इसके साथ अनुष्का ने एक लंबा सा पोस्ट अपने पापा के बर्थडे के मौके पर लिखा है। इस पोस्ट में अनुष्का ने लिखा '1961 के स्पेशल एडिशन-मेरे पापा के 60 गौरवशाली सालों को सेलिब्रेट कर रही हूं। मेरे पापा ने हमें बड़ा करते हुए हमें सच्चाई, दया, स्वीकृति और सही होने की शक्ति सिखाई है और हमेशा मन की शांति पर जोर दिया जो हमेशा सच्चाई और परेशान न होने से आती है। उन्होंने मेरी तारीफ करके हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया। जितना मैं बदले में कभी नहीं कर पाऊंगी, और मुझे इतना प्यार किया जितना सिर्फ मेरे पापा ही कर सकते हैं। आगे अनुष्का ने लिखा Love you papa 😘 Happy 60th Birthday to you ❤️

नाना की गोद में वामिका खेलती आ रही नजर
एक तस्वीर में नन्हीं अनुष्का अपने पापा की गोद में नजर आ रही हैं वहीं एक कलर फोटो में अनुष्का की नन्हीं परी वामिका अपने नाना की गोद में टहलती हुई नजर आ रही है। इस फोटो पर अनुष्का और विराट के फैंस जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है।

अनुष्का-विराट बेटी के साथ एयर पोर्ट पर आए थे नजर
बता दें हाल ही में अनुष्का विराट अपनी बेटी के साथ एयर पोर्ट पर स्पाट हुए थे। एयर पोर्ट पर विराट कोहली पापा की जिम्मेदारी निभाते हुए काफी सारा सामाना कैरी किए हुए थे वहीं अनुष्का अपनी बेटी को गोद में लिए हुए थी। इस दौरान वामिका का चेहरा हुडी से ढका था जिस कारण लोग वामिका के चेहरे की झलक भी नहीं देख पाए।

अनुष्का-विराट अपनी बेटी को मीडिया की चकाचौंध से रखना चाहते हैं दूर
वामिका के जन्म के तुरंत बाद अनुष्का और विराट ने बकायदा प्रेस को एक नोट भेजा था कि उनकी बेटी की फोटो न ली जाए। वह अपनी बच्ची को मीडिया का चकाचौंध से दूर रखेंगी, वहीं पिता विराट कोहली ने भी पैपराजी को संदेश भेजा था कि उनकी बेटी पर कोई कंटेंट ना बनाया जाए।