क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने पर भाजपा नेता ने कहा, ''जय श्री राम' नहीं सुनना तो चांद पर चले जाओ'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केरल में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता बी गोपालकृष्णन ने गुरुवार को फिल्म-मेकर अदूर गोपालकृष्णन से कहा है कि अगर वे जय श्री राम का नारा नहीं सुनना चाहते तो चांद या किसी अन्य ग्रह पर रहें। बता दें कि अदूर गोपालकृष्णन उन 49 नामी हस्तियों में से एक हैं जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखकर मॉब लिंचिंग पर गुस्सा जाहिर किया था।

'जय श्री राम नहीं सुनना तो जाओ चांद पर'

'जय श्री राम नहीं सुनना तो जाओ चांद पर'

बी गोपालकृष्णन ने एक फेसबुक पोस्ट में पीएम को खत लिखने वालों की निंदा करते हुए कहा कि लोगों ने हमें 'जय श्री राम' का नारा लगाने के लिए वोट किया है और हम ये करते रहेंगे। साथ ही जरूरत पड़ी तो हम ये नारा अदूर के घर के बाहर भी लगा सकते हैं। अगर वे ये नारा नहीं सुनना चाहते तो चांद या फिर किसी और ग्रह पर जाकर रहें। वे इसके लिए जल्दी ही श्रीहरिकोटा में अपना नाम भी दर्ज करा सकते हैं।

'सबरीमाला के बाहर जो हुआ तब क्यों चुप रहे अदूर'

'सबरीमाला के बाहर जो हुआ तब क्यों चुप रहे अदूर'

बी गोपालकृष्णन ने कहा कि जब राज्य सरकार ने धारा 144 लगाकर सबरीमाला के भक्तों से मारपीट की थी तब अदूर क्यों चुप रहे। वे तब क्यों चुप रहे जब तिरुवनंतपुरम में एक यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि अदूर के साथ अंगूर खट्टे हैं वाला मामला हो गया है क्योंकि उन्हें केंद्र सरकार द्वारा कोई पद नहीं दिया गया।

'टिकट दिला दो मैं चांद पर चला जाऊंगा'

'टिकट दिला दो मैं चांद पर चला जाऊंगा'

बी गोपालकृष्णन के इस बयान पर जवाब देते हुए अदूर गोपालकृष्णन ने कहा कि- 'बीजेपी के नेता चाहते हैं कि मैं चांद पर चला जाऊं क्योंकि पाकिस्तान में तो अब जगह बची नहीं होगी। अगर चंद्रयान 3 चांद पर जा रहा हो और वे मुझे टिकट दिला दें तो मैं खुशी-खुशी चला जाऊं।' बता दें कि इससे पहले बीजेपी- आरएसएस के कई नेता उनकी विचारधारा के खिलाफ बोलने वालों को पाकिस्तान चले जाने की राय दे चुके हैं।

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों ने पीएम को लिखा था खत

मॉब लिंचिंग पर 49 हस्तियों ने पीएम को लिखा था खत

बता दें हाल ही में देश के अलग-अलग क्षेत्र की 49 नामी-गिरामी और लोकप्रिय हस्तियों ने मॉब लिंचिंग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला खत लिखा था। इन 49 लोगों ने खुला खत लिखा था उसमें मणिरत्नम, अदूर गोपालकृष्णन, अनुराग कश्यप और अपर्णा सेन, कोंकणा सेन शर्मा, सौमित्र चटर्जी जैसे कई फिल्म निर्देशक और अभिनेता शामिल थे। इन लोगों ने देश में मॉब लिंचिंग घटनाओं को अपनी चिंता व्यक्त की थी। खुले खत ये मामला काफी चर्चा में आ गया था।

यह भी पढ़ें- मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को चिट्ठी के जवाब में अब 61 हस्तियों ने लिखा खुला खत

English summary
Annoyed with open letter to PM, BJP leader asks to go to moon if dont want listen jai shri ram
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X