क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: 'खून से लथपथ मेरा बेटा, मेरी ही गोद में मर गया, किसी ने नहीं की मदद'

घटना गुरुवार शाम 8.30 बजे हुई। अंकित की मां कमलेश ने कहा 'मैंने उन्‍हें (आरोपियों) रोकने की कोशिश की मगर लड़की की मां ने मुझे फुटपाथ पर धकेल दिया

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके में 23 साल के अंकित सक्सेना की हत्या केवल इसलिए कर दी गई क्योंकि वो किसी दूसरे धर्म की लड़की से प्यार करता था। अंकित की जब हत्या की जा रही थी तब इलाके के काफी लोग तमाशबीन बने रहे। अंकित चिल्लाता रहा लेकिन किसी ने उसको बचाने की कोशिश नहीं की। पुलिस ने इस मामल में तीन लोगो को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, बेटे को बचाने आई अंकित की मां पर भी लड़की की मां ने हमला किया। वहीं अंकित के पिता यशपाल ने कहा कि जब उसे चाकू मार रहे थे तो बेटे ने मदद की गुहार लगाई, फिर बेहोश हो गया। अंकित की हत्या उसके मां बाप के आंखो के सामने की गई। दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने अंकित के परिजनो से मुलाकात की और कहा कि सुनियोजित अपराध को सांप्रदायिक रंग नहीं दिया जाना चाहिए। उन्होंने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए अंकित के परिवार के लिए एक करोड़ रुपए मुआवजे की मांग की है।

'अंकित की मां उसके गले पर चुन्‍नी बांधकर खून का बहाव रोकने की कोशिश करते हुए मदद मांग रही थी'

'अंकित की मां उसके गले पर चुन्‍नी बांधकर खून का बहाव रोकने की कोशिश करते हुए मदद मांग रही थी'

मृत अंकित के पिता यशपाल ने कहा ने कि अंकित की मां उसके गले पर चुन्‍नी बांधकर खून का बहाव रोकने की कोशिश करते हुए मदद मांग रही थी, लेकिन उधर से गुजर रहे लोग जो तस्‍वीरें लेने के लिए रुके थे, मदद नहीं की। आरोपी सिर्फ एक ही बात कह रहे थे कि लड़की को तुमने गायब किया है। उनके ऊपर खून सवार था। वहां मौजूद लोगों ने अंकित को उठाने व रिक्शे से ले जाने के दौरान कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि जब तक हमलावरों को सख्त से सख्त सजा नहीं मिलेगी तब तक बेटे की आत्मा को शांति नहीं मिलेगी।

'लड़की की मां ने मुझे फुटपाथ पर धकेल दिया'

'लड़की की मां ने मुझे फुटपाथ पर धकेल दिया'

घटना गुरुवार शाम 8.30 बजे हुई। अंकित की मां कमलेश ने कहा 'मैंने उन्‍हें (आरोपियों) रोकने की कोशिश की मगर लड़की की मां ने मुझे फुटपाथ पर धकेल दिया और सीने पर लात मारी। उस परिवार ने मेरे बेटे पर उनकी लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया। मैंने उनसे कहा कि मेरा बेटा बेकसूर है और वे चाहें तो पुलिस को बुला लें। मैंने उसने अपने घर की तलाशी लेने को भी कहा। उन्‍होंने सुना नहीं और मेरे बेटे को मारते रहे। उधर से गुजर रहे लोग जो तस्‍वीरें लेने के लिए रुके थे, मदद नहीं की। किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन तक नहीं किया।

अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से संबंध था

अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से संबंध था

इस घटना के बारे में डीसीपी विजय सिंह ने बताया कि इस बात को लेकर दोनों पक्ष में बहस हुई थी कि अंकित सक्सेना का 20 वर्षीय अल्पसंख्यक समुदाय की युवती से संबंध था। पुलिस के अनुसार युवती के माता-पिता, उसके चाचा और 16 साल के भाई युवती के प्रेम संबंध के खिलाफ ते, जिसके बाद गुरुवार दोपहर उनका उससे सामना हुआ और युवती से दूर रहने की चेतावनी दी। दोनों के बीच जब विवाद बढ़ा तो यह बहस झड़प में बदल गई। पुलिस ने बताया कि युवती के पिता ने अंकित सक्सेना का गला चाकू से काट दिया और फरार हो गए।

<strong></strong>दिल्ली: पुलिस ऑफिसर बनना चाहता था टॉयलेट में मृत मिला छात्रदिल्ली: पुलिस ऑफिसर बनना चाहता था टॉयलेट में मृत मिला छात्र

Comments
English summary
ankit saxena mother tried to stop bleeding with her chunni but passerby stopped to click photographs did not help her
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X