क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अनिल हेगड़े: 4000 से ज्यादा बार गिरफ्तारी, 12 साल से पार्टी ऑफिस ही घर, अब पहुंचेंगे राज्यसभा

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 मई। ये 1994 का साल था जब अनिल हेगड़े ने पहली बार 1 मार्च को संसद के बाहर धारा 144 का उल्लंघन करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। आज उस घटना को 28 साल बीत गए हैं और अनिल हेगड़े अब तक 4000 बार से ज्यादा बार गिरफ्तारी दे चुके हैं। अब 62 साल की उम्र में उन्हें मेहनत का इनाम मिला है। हेगड़े को जनता दल (यूनाइटेड) ने राज्यसभा उम्मीदवार बनाया है और उनका राज्यसभा पहुंचना लगभग तय है।

Anil Hegde
जेडीयू ने किंग महेंद्र के निधन से खाली हुई सीट पर अनिल हेगड़े को अपना प्रत्याशी बनाया है। जब उनकी उम्मीदवारी का ऐलान किया गया था उस समय वह पार्टी के दफ्तर में ही थे। लेकिन यह महत्वपूर्ण नहीं बल्कि खास तो यह है कि वह पिछले 12 सालों से पार्टी कार्यालय में ही रह रहे हैं।

ना शादी, ना घर
पार्टी को अपना सबकुछ सौंप देने वाले अनिल हेगड़े ने शादी तक नहीं की है। उन्होंने ऑफिस को ही घर बना रखा है और पिछले 12 सालों से यहीं रहते हैं, यहीं खाते हैं और यहां पर ही सोते हैं।

कभी दिवंगत समाजवादी नेता जार्ड फर्नांडीज के लंबे समय तक सहयोगी रहे अनिल हेगड़े अब राज्यसभा के लिए चुने जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू ने उन्हें उच्च सदन भेजने की पूरी तैयारी कर ली है।

बताया पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान
राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बाद जब अनिल हेगड़े से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह पार्टी के कार्यकर्ता का सम्मान है। वे कहते हैं कि मैं 38 साल से पार्टी के लिए काम कर रहा हूं लेकिन कभी अपने लिए कोई पद नहीं मांगा। मेरे कुछ ना मांगने पर पार्टी ने मुझे यह सम्मान दिया है। इससे पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ेगा।

मूलरूप से कर्नाटक जिले के उडुपी जिले के रहने वाले हैं। उनकी गिनती उदारीकरण के प्रबल विरोधियों में होती है। उदारीकरण के बाद वह 14 साल तक संसद भवन थाने के सामने विदेशी कंपनियों के सामने प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान उन्होंने 4000 से ज्यादा बार गिरफ्तारी दी। आलम ये रहा कि उस दौर में जो भी गिरफ्तारी होती थी उसमें अनिल हेगड़े का नाम जरूर होता था।

UP राज्यसभा चुनाव: 8वीं सीट पर मायावती के खास सतीश मिश्रा को बैकडोर इंट्री देगी BJP !UP राज्यसभा चुनाव: 8वीं सीट पर मायावती के खास सतीश मिश्रा को बैकडोर इंट्री देगी BJP !

English summary
anil hegde who became jdu rajya sabha candidate all you know about him
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X