क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आंध्र प्रदेश के मंत्री के घर में प्रदर्शनकारियों ने लगाई आग, जिले का नाम बदलने पर मचा 'बवाल'

Google Oneindia News

अमरावती, 24 मई: आंध्र प्रदेश की जगन मोहन सरकार में परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूपु के घर को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। दरअसल, यह हिंसक प्रदर्शन अमलापुरम जिले में मंगलवार दोपहर पुलिस की ओर से लाठीचार्ज किए जाने के बाद भड़की। प्रदर्शनकारी नवगठित कोनसीमा जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनसीमा जिले के रूप में प्रस्तावित करने का विरोध कर रहे थे।

 MLA Ponnada Satishs house

दरअसल, आंध्र प्रदेश के नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने के प्रस्ताव के खिलाफ मंगलवार को जिला मुख्यालय पर लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया, जिसके बाद प्रदेश के अमलापुरम शहर में आगजनी की घटना सामने आई। वहीं कोनसीमा जिले में प्रदर्शनकारियों ने विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में भी आग लगा दी।

उपद्रवियों ने अमलापुरम शहर में एक पुलिस वाहन और एक स्कूल बस को भी आग के हवाले कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों की ओर से किए पथराव से कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। इधर, इस घटना पर राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना में 20 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। हम घटना की गहन जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

दावोस सम्मेलन में जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को बताया निवेश के लिए बेहतर प्लेटफॉर्मदावोस सम्मेलन में जगन मोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश को बताया निवेश के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म

बता दें कि 4 अप्रैल को नए कोनसीमा जिले को तत्कालीन पूर्वी गोदावरी से अलग करके बनाया गया था। पिछले हफ्ते राज्य सरकार ने कोनासीमा जिले का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा जिला करने की अधिसूचना जारी कर लोगों से इस पर आपत्ति आमंत्रित की थी, जिसमें कई समितियों ने नाम तो ज्यों का त्यों रखने की मांग की थी।

Comments
English summary
Andhra Pradesh Transport Minister Pinipe Viswarupu House Fire
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X