क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आनंद महिंद्रा ने ब्राजील के नए राष्‍ट्रपति लूला के साथ फोटो की शेयर, लोग बोले- पुरानी फिल्‍मों के विलेन लग रहे

आनंद महिंद्रा ने ब्राजील के नए राष्‍ट्रपति लूला के साथ फोटो की शेयर, लोग बोले- पुरानी फिल्‍मों के विलेन लग रहे

Google Oneindia News

Anand Mahindra: भारत के मशहूर बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर अपनी मजेदार पोस्‍ट के लिए जाने जाते हैं। मजेदार वीडियो के साथ ही वो प्रेरणा दायक वीडियो और पोस्‍ट भी शेयर करते रहते हैं। सामान्‍यतौर पर आनंद महिन्‍द्रा सामान्‍य लोगों का प्रोत्‍साहन करने वाली पोस्‍ट शेयर करते हैं। यहीं कारण है आनंद महिंद्रा के सोशल मीडिया पर 9.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं। हालांकि इस बार आनंद महिन्‍द्रा ने ब्राजील के नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति लूला डा सिल्‍वा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो शेयर की है। जो अब खूब वायरल हो रही है।

amandmahindra

महिन्‍द्रा की फोटो ने यूजर्स का खींचा ध्‍यान
हालांकि आनंद महिंद्रा ने ब्राजील के अगले राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा की अपने साथ फोटो शेयर कर उनके साथ बिताए पलों को याद करते हुए लूला के स्‍वभाव की जमकर तारीफ की है लेकिन महिन्‍द्रा के फैन्‍स ने लूला को तब्बजों देने के बजाय महिन्‍द्रा के पुराने लुक पर कमेंट कर रहे हैं।

महिन्‍द्रा ने लूला डा सिल्‍वा की तारीफ में बोली ये बात
दरअसल, ये फोटो 2003 की है जब आनंद महिन्‍द्रा सीआईआई के अध्‍यक्ष थे। @LulaOficial को टैग करते हुए महिन्‍द्रा ने लिखा

चुनाव ने 2003 में भारत में उनकी मेजबानी करने की गर्म यादें ताजा कर दीं, जब मैं सीआईआई का अध्यक्ष था। इसके साथ महिंद्रा ने लूला की तारीफ में लिखा पब्लिक मैन और एक आकर्षक कहानीकार। जो अपने जीवन के अनुभवों और संघर्षों की कहानियों से भरा हुआ है।

आनंद महिंद्रा लूला से हाथ मिलाते हुए आए नजर
इस फोटो में आनंद महिंद्रा लूला से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। इसे उस समय लिया गया था जब महिंद्रा सीआईआई के अध्यक्ष थे और उन्होंने वर्ष 2003 में भारत में उनकी मेजबानी की थी। महिंद्रा की पुरानी फोटो को देखकर उनके फैंस उसे पसंद करते हुए कमेंट कर रहे हैं। ए‍क ही दिन में इस ट्वीट को 1,880 से ज्यादा लाइक्स और कमेंट मिल चुके हैं।

बॉलीवुड के विलेन की तरह दिख रहे सर
एक यूजर ने लिखा "सर, आप 2000 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों के खलनायक की तरह दिख रहे हैं। तो दूसरे ने लिखा "पिक्चर परफेक्ट," । वहीं एक और फैन ने लिखा "साहस के साथ और कहानियां आपका इंतजार कर रही हैं सर। वहीं एक यूजर ने लिखा लुकिंग गुड सर ।

जानें कौन हैं लूला
बता दें ब्राजील के लुइस इनासिओ लूला डा सिल्वा, जो लूला के नाम से लोगों के बीच में जाने जाते हैं वो 30 अक्टूबर को राष्ट्रपति पद के चुनाव में मौजूदा जायर बोल्सोनारो को हराकर ब्राजील के 39 वें राष्ट्रपति बने। लूला 1 जनवरी, 2023 को पदभार ग्रहण करेंगे। लूला ने पहले 2003 से 2010 तक ब्राजील के 35 वें राष्ट्रपति के तौर पर ब्राजील की सत्‍ता संभाल चुके हैं। उनका राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा है।

<strong>गले पर घूंसा मार दो, हंसना होगा बंद, बच्‍चों की हंसी रोकने के सवाल पर एलेक्‍सा का मजेदार जवाब, हैरान हुआ पिता </strong>गले पर घूंसा मार दो, हंसना होगा बंद, बच्‍चों की हंसी रोकने के सवाल पर एलेक्‍सा का मजेदार जवाब, हैरान हुआ पिता

English summary
Anand Mahindra shared a photo with Lula, the new President of Brazil, people said - looking like villains of old films
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X