क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Anaconda VIDEO: कैमरा लेकर नदी में कूदा गोताखोर, अंदर इंतजार कर रहा था 23 फीट का एनाकोंडा

Google Oneindia News

नई दिल्ली: एनाकोंडा को दुनिया का सबसे विशालकाय सांप माना जाता है, जो पलभर में ही किसी भी इंसान या जानवर को जकड़कर मार दे। इसके अलावा अगर कोई शिकार इनके सामने पड़ा, तो उसका बचना भी नामुमकिन है। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा, जो कुल साल पुराना है लेकिन उसको देखकर लोगों की हालत खराब हो जा रही। (वीडियो-नीचे)

ब्राजील की है घटना

ब्राजील की है घटना

दरअसल कुछ साल पहले बार्टोलोमो बोवे और उनके दोस्त जुका यागारापे ब्राजील गए हुए थे। वहां पर वो फॉर्मोसो नदी के पास पहुंचे और उसमें गोता लगाने का प्लान बनाया। उन्होंने अपना कैमरा तैयार किया और स्कूबा डाइविंग की किट पहनी। उनको लग रहा था कि अंदर छोटी-मोटी मछलियां या फिर कोई छोटा जानवर मिलेगा, लेकिन जब वो पानी में घुसे तो हैरान रह गए।

धीरे-धीरे आगे बढ़ा एनाकोंडा

धीरे-धीरे आगे बढ़ा एनाकोंडा

पानी के अंदर एक विशाल हरा एनाकोंडा उनका इंतजार कर रहा था। जैसे ही वो पानी में गए उसने उनको देखा और धीरे-धीरे उनकी ओर बढ़ना शुरू कर दिया। वैसे एनाकोंडा बेरहमी से वार करने के लिए बदनाम हैं, इस वजह से बोवे और जुका को काफी डर लग रहा था, लेकिन जब एनाकोंडा उनके पास पहुंचा तो वो उसकी मूवमेंट देखकर हैरान रह गए।

फिर क्या हुआ?

फिर क्या हुआ?

एनाकोंडा ने गोताखोर के ऊपर हमला नहीं किया। वो आराम से कैमरे के पास आया और उसको देखता रहा। उसने कई बार कैमरे के सामने अपनी जीभ भी निकाली। ये ट्रिक वो शिकार के दौरान उसकी गंध लेने के लिए इस्तेमाल करते हैं। कुछ देर तक वो उनके सामने रहा, फिर उसने अपना रास्ता बदल दिया। इस तरह से ये मिथ भी टूटा कि एनाकोंडा बहुत ज्यादा आक्रामक होते हैं।

 कितना बड़ा था?

कितना बड़ा था?

बार्टोलोमो बोवे के मुताबिक वो एनाकोंडा 23 फीट का था, जिसका वजन 90 किलो के आसपास होगा। बोवे ने कहा कि कुछ देर तो सांप उनके पास रहा, लेकिन बाद में चुपचाप दूर चला गया। दक्षिणी अमेरिका में एनाकोंडा बहुत पाए जाते हैं। वो बोनिटो क्षेत्र के आसपास की उन नदियों में रहते हैं, जहां पर पानी साफ रहता है। इसी वजह से वहां पर स्कूबा डाइविंग भी होती है।

महिला के अलावा पुरुष ने भी डॉल्फिन से बनाए थे शारीरिक संबंध, अलग होने के बाद दे दी जानमहिला के अलावा पुरुष ने भी डॉल्फिन से बनाए थे शारीरिक संबंध, अलग होने के बाद दे दी जान

ये है ग्रीन एनाकोंडा की खासियत

ये है ग्रीन एनाकोंडा की खासियत

आपको बता दें कि ग्रीन एनाकोंडा दुनिया में सांप की सबसे बड़ी प्रजाति है। ये 30 फीट (9.1 मीटर) लंबा हो सकता है। इसके अलावा उनका वजन 550 पाउंड (250 किलोग्राम) तक बढ़ सकता है। ये जमीन पर तो धीमे चलते हैं, लेकिन पानी के अंदर इनकी रफ्तार बढ़ जाती है। ये हमेशा अपने शिकार को जकड़ लेते हैं, ताकि वो सांस ना ले पाए। जब उसकी मौत हो जाती है, तो ये उसे पूरा निगल लेते हैं।

Comments
English summary
Anaconda underwater scuba driver in Brazil, see video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X