क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

AMU Row: इश्क की खातिर मूंछों पर चलवाया था उस्तरा, पढ़िए जिन्ना की Love Story

By Dharmender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्ली। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के छात्र संघ कार्यलय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर विवाद को लेकर बयानबाजी जारी है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जिन्ना देश के दुश्मन थे, देश के दुश्मन के लिए किसी के दिल में न तो कभी कोई जगह थी और न कभी होगी। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस बारे में कड़ा बयान दिया है। तो वहीं अलीगढ़ विवि में के यूनियन हाल में जहां ये तस्वीर लगी है, वहां पर ताला लगा दिया गया है।

जिन्ना की तस्वीर पर बवाल

जिन्ना की तस्वीर पर बवाल

इस मामले को लेकर बुधवार को यूनिवर्सिटी परिसर के पास हिंदूवादी संगठनों और तमाम छात्रों ने प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं परिसर के बाहर प्रदर्शनकारियों ने जिन्ना का पुतला भी फूंका। देखते ही देखते ये प्रदर्शन उग्र हो गया और भीड़ बेकाबू हो गई, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा, जिसमें कई छात्र घायल भी हुए। इस मामले पर फिलहाल बहस और बवाल जारी ही है।

चलिए एक नजर डालते हैं मोहम्मद अली जिन्ना के जीवन की रोचक बातों पर जिन्हें लेकर वो अक्सर सुर्खियों में रहते हैं...

'मूंछें कटेंगी तभी करूंगी शादी'

'मूंछें कटेंगी तभी करूंगी शादी'

जिन्ना को लोग सच्चा आशिक कहते थे, पाकिस्तान का निर्माण करने वाले मुस्लिम लीग के नेता मोहम्मद अली जिन्ना के इश्क की कहानी भी फिल्मी पटकथा से कम नहीं है। आपको जानकर हैरत होगी कि जिन्ना ने अपनी प्रेमिका के कहने पर अपनी मूंछे तक कटवा दी थी। वरिष्ठ पत्रकार शीला रेड्डी ने अपनी किताब, 'मिस्टर एंड मिसेज जिन्ना- द मैरिज दैट शॉक इंडिया' में जिन्ना की प्रेम कहानी और शादी को लेकर दिलचस्प खुलासे किए हैं। किताब के मुताबिक 1918 में जिस समय जिन्ना ने अपनी प्रेमिका रुत्ती पेटिट के सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो रुत्ती ने उनके सामने शादी के बदले एक शर्त रखी। रुत्ती ने कहा कि अगर जिन्ना अपनी मूंछें कटवा लेंगे तभी वो उनसे शादी करेगी। फिर क्या था, जिन्ना ने मूंछें कटवा दी।

42 साल के जिन्ना और 18 साल की रुत्ती

42 साल के जिन्ना और 18 साल की रुत्ती

जिन्ना ने रुत्ती को इम्प्रेस करने के लिए ना केवल अपनी मूंछें कटवाईं बल्कि अपना हेयर स्टाइल भी बदल लिया। इसके बाद बेहद शाही अंदाज में मुंबई के जिन्ना हाउस में 42 साल के जिन्ना और 18 साल की रुत्ती की शादी हुई। शीला रेड्डी ने अपनी किताब में लिखा है कि जिन्ना की शादी बेहद फिल्मी अंदाज में हुई। जिन्ना के साथ-साथ उनके पारसी दोस्तों ने भी अपनी मूंछें मुंडवा ली थी। जिन्ना शादी से अलग जिन्ना की प्रेम कहानी भी कम फिल्मी और दिलचस्प नहीं है। उन दिनों मोहम्मद अली जिन्ना देश के दिग्गज वकीलों में शुमार थे। रुत्ती के पिता सर दिनशॉ मानकेजी पेटिट के एक केस में जिन्ना वकील थे। केस के सिलसिले में जिन्ना अक्सर सर दिनशॉ के घर जाया करते थे, जहां उनकी नजरें 16 साल की रुत्ती से मिलीं। रुत्ती बेहद खूबसूरत और समझदार थीं। बात आगे बढ़ी तो दोनों ने एक दूसरे के प्यार को स्वीकार कर लिया और जिन्ना ने रुत्ती को अपनी जीवन संगिनी बनाने का फैसला किया। उस समय जिन्ना की उम्र 40 साल थी।

दूसरे धर्म में शादी करने पर आपके क्या विचार हैं?

दूसरे धर्म में शादी करने पर आपके क्या विचार हैं?

एक दिन रुत्ती के घर पर बातों-बातों में जिन्ना ने सर दिनशॉ से पूछा कि दूसरे धर्म में शादी करने पर आपके क्या विचार हैं। सर दिनशॉ ने कहा कि यह देश की एकता के एक अच्छा विचार है। बस जिन्ना को अपना मनचाहा जवाब मिल गया। जिन्ना ने बिना देर किए तुरंत सर दिनशॉ से कहा, 'मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं।' जिन्ना की बात सुनते ही सर दिनशॉ गुस्से में भर गए और उन्होंने उसी समय उन्हें अपने घर से बाहर निकाल दिया।

2 साल के बाद हुआ दोनों का मिलन

2 साल के बाद हुआ दोनों का मिलन

इसके बाद जिन्ना और रुत्ती ने दो साल तक इंतजार किया। दो साल बाद जब रुत्ती 18 साल की हो गईं, तो उन्होंने 20 फरवरी 1918 को अपने पिता का घर छोड़ दिया। इसके बाद रुत्ती ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया और जिन्ना के साथ शादी की। शादी में रुत्ती के परिवार का कोई भी सदस्य शामिल नहीं हुआ। इस शादी को लेकर उस समय सियासी गलियारों में काफी चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:जिन्ना की तस्वीर को लेकर जावेद अख्तर ने पूछा तीखा सवाल, हिंसक हुआ बवालयह भी पढ़ें:जिन्ना की तस्वीर को लेकर जावेद अख्तर ने पूछा तीखा सवाल, हिंसक हुआ बवाल

Comments
English summary
A portrait on a wall in Aligarh Muslim University (AMU) is at the center of a massive row. Here is Muhammad Ali Jinnah's Love Story, Its Interesting.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X