क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक में कांग्रेस विधायकों की अहम बैठक आज, पार्टी ने जारी की चेतावनी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कर्नाटक में जिस तरह से जेडीएस और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार पर खतरा मंडरा रहा था उसके बाद कांग्रेस अपने बागी विधायकों को मनाने में सफल हुई है। आज पार्टी ने सभी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमे सभी विधायको को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। पार्टी की ओर से सभी विधायको को चेतावनी दी गई है कि अगर वह बैठक में शामिल नहीं होते हैं तो उनकी प्राथमिक सदस्यता को रद्द कर दिया जाएगा। ऐसे में माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक काफी अहम होगी।

karnataka

पार्टी के विधायकों को भेजा पत्र
पार्टी की ओर से तमाम विधायकों को जो पत्र भेजा गया है उसमे कहा गया है कि अगर कोई भी विधायक अनुपस्थित होता है तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा और माना लिया जाएगा कि वह विधायक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता को छोड़ रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस बात का भरोसा जताया है कि बैठक में 79 विधायक उपस्थित रहेंगे। जानकारी के अनुसार पार्टी के सात विधायको ने बागी तेवर दिखाए थे लेकिन पिछले दो दिनों में पार्टी ने सभी विधायको को एक बार फिर से पार्टी में वापस लाने में सफलता हासिल की।

एक-एक करके लौटे विधायक
गुरुवार को बेल्लारी ग्रामीण से कांग्रेस विधायक बी नागेंद्र बेंगलुरू में सामने आए और उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस के साथ ही हैं। जबकि दूसरे विधायक जेएन गणेश भी वापस लौटे और दल बदल के आरोप को सिरे से खारिज कर दिया। इसके अलावा दो अन्य विधायक आनंद सिंह और भीमा नाईक ने भी ऐलान किया कि वह कांग्रेस नहीं छोड़ रहे हैं। आनंद सिंह और नागेंद्र सामने आए और कहा कि वह लापता नहीं थे, मैं मुंबई सहित अन्य जगहों पर अक्सर जाता रहता हूं, मैं कल होने वाली बैठक में शामिल रहूंगा। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के दो विधायक रमेश झरकिहोली और मेहेश कुमतहल्लील ने भी बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी से संपर्क किया है।

आरोप-प्रत्यारोप
एक तरफ जहां कांग्रेस और जेडीएस ने आरोप लगाया है कि भाजपा उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है और गंदी राजनीति कर रही है तो दूसरी तरफ भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के अंदर आंतरिक कलह चल रही है, उसमे हमारा कोई रोल नहीं है। येदुरप्पा ने कहा कि भाजपा से कोई भी कांग्रेस विधायकों के संपर्क में नहीं है, हमारे सभी विधायक एक ही जगह पर थे और अब वह वापस आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- मोहन भागवत ने मोदी सरकार को घेरा, जब कोई युद्ध नहीं तो फिर क्यों शहीद हो रहे हैं जवान

Comments
English summary
All eyes on Karnataka Congress MLA meet today amidst rebellion.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X