क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

आकाश अंबानी 30 की उम्र में बने Reliance Jio के चेयरमैन, जानें कुल संपत्ति और दिलचस्‍प बातें

आकाश अंबानी 30 की उम्र में बने Reliance Jio के चेयरमैन, जानें कुल संपत्ति और दिलचस्‍प बातें

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली, 28 जून: अरबपति बिजनेस टाइकून मुकेश अंबानी ने अपनी रिलायंस जियो इंफोटेक लिमिटेड (Reliance Jio Infocomm Limited) के निदेशक पद से इस्‍तीफा दे दिया है। मुकेश अंबानी ने अब अपनी इस कंपनी की बॉगडोर अपने बेटे आकाश अंबानी को सौंपी है। उन्‍हें इस कंपनी का चेयरमैन नियुक्‍त किया गया है। आइए जानते हैं आकाश अंबानी से जुड़ी कुछ अहम बातें.....

30 साल की उम्र में संभालेंगे 8 लाख करोड़ की रिलायंस कंपनी

30 साल की उम्र में संभालेंगे 8 लाख करोड़ की रिलायंस कंपनी

आकाश अंबानी अपने पिता मुकेश अंबानी के नक्शेकदम पर चलते हुए महज 30 साल की उम्र में चेयरमैन बनने के साथ ही 8 लाख करोड़ की रिलायंस कंपनी संभालेंगे। आकाश ने रिलायंस जियो की पॉलिसियों को लेकर महत्‍पूर्ण भूमिका निभाई हैं।

जिस कंपनी की शुरूआत की उस कंपनी के अब बने चेयरमैन

जिस कंपनी की शुरूआत की उस कंपनी के अब बने चेयरमैन

अमेरिका से पढ़ाई करके लौटने के बाद अपनी बहन ईशा के साथ आकाश ने 2015 में Reliance Jio की शुरूआत की थी। वर्ष 2018 में उन्‍होंने आकाश जियो के चीफ ऑफ स्‍ट्रेटिजी की जिम्‍मेदारी संभाली और उसके बाद से वो लगातार अपनी कंपनी को बुलंदियों पर पहुंचा रहे हैं और आज जिस कंपनी को शुरू किया था उसके चेयरमैन बनाए गए हैं।

मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश ने 2020 में की थी शादी

मुकेश अंबानी के सबसे बड़े बेटे आकाश ने 2020 में की थी शादी

मुकेश अंबानी के तीन बच्‍चों में आकाश अंबानी सबसे बड़े बेटे हैं। 23 अक्‍टूबर 1991 में जन्‍में आकाश ने ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन किया है। उन्होंने 2020 में श्लोका मेहता से शादी की और उनका एक बेटा पृथ्वी है।

आकाश अंबानी की कुल संपत्ति

आकाश अंबानी की कुल संपत्ति

ऐसे बहुत से लोग हैं जो आकाश अंबानी की कुल संपत्ति के बारे में जानने में रुचि रखते हैं हालांकि आकाश अंबानी की कुल संपत्ति और सैलरी के बारे में कोई खास डिटेल मौजूद नहीं है। लेकिन StarSunFolded के अनुसार आकाश अंबानी की कुल संपत्ति 40.1 बिलियन डॉलर है। यानी वो 2.9 लाख करोड़ के मालिक है। हालांकि ये 2020 की रिपोर्ट है जब आकाश अंबानी का बेटे पृथ्‍वी का जन्‍म हुआ था।

आकाश अंबानी को अब मिली इतने करोड़ की रिलायंस जियो

आकाश अंबानी को अब मिली इतने करोड़ की रिलायंस जियो

जिस रिलायंस जियो की जिम्‍मेदारी पिता मुकेश अंबानी द्वारा आकाश अंबानी को सौंपी गई है इस साल की शुरूआत में ग्लोबल ब्रोकिंग फर्म सीएलएसए ने जियो बिजनेस की वैल्‍यूएशन 99 अरब डॉलर आंकी थी। रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस जियो वैल्‍युएशन के हिसाब से 100 अरब डॉलर है। इसके हिसाब से आकाश अब लगभग 8 लाख करोड़ रुपये की जियो की जिम्‍मेदारी संभालने जा रहे हैं।

अंबानी के पास है ये करोड़ों की कारें

अंबानी के पास है ये करोड़ों की कारें

रिपोर्ट के अनुसार अंबानी के पास बेंटले बेंटायगा जैसी कई लग्जरी कारें हैं। लग्जरी कार की कीमत 3.85 करोड़ रुपये है और यह भारत की सबसे महंगी एसयूवी है। अंबानी एक विशेष 'ब्रिटिश रेसिंग ग्रीन' रंग में कार के मालिक हैं और सभी मशहूर हस्तियों में केवल उनके और अमेरिकी रैपर कार्डी बी के पास वो कार है। उनके पास एक बेंटले कॉन्टिनेंटल फ्लाइंग स्पर भी है जिसकी कीमत 3.69 करोड़ रुपये है।

 जियो 4 जी के इको सिस्‍टम को खड़ा करने का क्रेडिट आकाश को जाता है

जियो 4 जी के इको सिस्‍टम को खड़ा करने का क्रेडिट आकाश को जाता है

ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में ग्रेजुएशन आकाश अंबानी को ही जियो 4 जी के इको सिस्‍टम को खड़ा करने का क्रेडिट जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने जी तोड़ मेहनत की थी और जिसका नजीता सबके सामने है।

Jio बेटा...आकाश के हाथों में जियो की कमान, इस फॉर्मूले से अंबानी करेंगे 7.8 लाख करोड़ की संपत्ति का बंटवाराJio बेटा...आकाश के हाथों में जियो की कमान, इस फॉर्मूले से अंबानी करेंगे 7.8 लाख करोड़ की संपत्ति का बंटवारा

Comments
English summary
Akash Ambani became the chairman of Reliance Jio at the age of 30, know the net worth and interesting things
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X