क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस कागज पर उद्धव के लिए कराए विधायकों से दस्तखत, वो अजित पवार ने फडणवीस को दे दिया: सूत्र

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को समर्थन देने के लिए जिस कागज पर एनसीपी विधायकों के दस्तखत कराए गए थे, वो ही कागज अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस को दे दिया।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में अभी तक का सबसे बड़ा उलटफेर हो गया है। शुक्रवार शाम को जहां खबर थी कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में सरकार बना रहे हैं, वहीं शनिवार सुबह एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली। देवेंद्र फडणवीस के साथ एनसीपी नेता अजीत पवार ने भी प्रदेश के डिप्टी सीएम के तौर पर शपथ ली। इस पूरे घटनाक्रम के बाद महाराष्ट्र में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को समर्थन देने के लिए जिस कागज पर एनसीपी विधायकों के दस्तखत कराए गए थे, वो ही कागज अजीत पवार ने देवेंद्र फडणवीस को दे दिया।

पेपर पर नहीं लिखा था सीएम का नाम

पेपर पर नहीं लिखा था सीएम का नाम

सूत्रों की मानें तो एनसीपी की बैठक में शिवसेना और कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए जिस पेपर पर पार्टी के विधायकों से दस्तखत कराए गए थे, उस पेपर पर मुख्यमंत्री का नाम नहीं था। इसकी वजह ये थी कि शिवसेना की तरफ से उस समय तक सीएम पद के लिए कोई नाम ही तय नहीं हुआ था। दरअसल शुक्रवार देर रात तक उद्धव ठाकरे सीएम पद के लिए अपने नाम को लेकर पूरी तरह तैयार नहीं थे। सूत्रों का कहना है कि इसी बात का फायदा अजीत पवार ने उठाया और विधायकों के समर्थन वाला पेपर देवेंद्र फडणवीस के समर्थन में राज्यपाल को सौंप दिया।

सहमति के बाद कराए गए विधायकों से हस्ताक्षर

सहमति के बाद कराए गए विधायकों से हस्ताक्षर

आपको बता दें कि एनसीपी नेताओं के बीच पिछले कई दिनों से शिवसेना को समर्थन देने की कवायद चल रही थी। इसके लिए दिल्ली और महाराष्ट्र में कई दौर की बैठकें भी हो चुकी थी और कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत चल रही थी। बताया जा रहा है कि शीर्ष नेतृत्व के बीच सहमति बनने के बाद एनसीपी के विधायकों से शिवसेना का समर्थन करने के लिए एक पेपर पर दस्तखत कराए गए थे। यह पेपर खाली था और इसके ऊपर सीएम पद के लिए किसी का नाम नहीं लिखा था। सूत्रों का कहना है कि यही वो पेपर है, जो अजीत पवार ने राज्यपाल को दिया है।

'उपस्थिति के लिए कराए गए थे हस्ताक्षर'

'उपस्थिति के लिए कराए गए थे हस्ताक्षर'

वहीं, इस मामले पर एनसीपी के प्रवक्ता नवाब मलिक ने मीडिया को बताया, 'हमने पेपर पर विधायकों से उनकी उपस्थिति के लिए हस्ताक्षर लिए थे, शपथ के आधार के रूप में उस पेपर का दुरुपयोग किया गया है।' इस पूरे घटनाक्रम को लेकर शरद पवार ने आज शाम 4 बजे अपने घर पर पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है। शरद पवार ने कहा, 'ये फैसला पार्टी का नहीं है। यह अजीत पवार का निजी फैसला है। मैं साफ करना चाहता हूं कि हम इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।' वहीं प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार का महाराष्ट्र में गठित सरकार से कोई लेना-देना नहीं है। हम अजीत पवार के फैसले का समर्थन नहीं करते हैं। बीजेपी को समर्थन अजित पवार का निजी फैसला है।

Comments
English summary
Ajit Pawar Gave Letter To Devendra Fadnavis, Which signed by MLAs to support Uddhav.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X