क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air India urination: 'शंकर मिश्रा ने महिला पर नहीं किया पेशाब, महिला ने खुद पर किया पेशाब', वकील का दावा

न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में दावा किया कि महिला पर उन्होंने पेशाब नहीं किया था। महिला ने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था।

Google Oneindia News

Air India urinating Shankar Mishra

Air India urination case Shankar Mishra: एयर इंडिया विमान में महिला पर पेशाब करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने कहा है कि 'शंकर मिश्रा ने एयर इंडिया विमान में 77 वर्षीय महिला पर पेशाब नहीं किया था। वकील का दावा है कि महिला ने खुद अपने ऊपर पेशाब किया था।' शंकर मिश्रा ने शुक्रवार को दिल्ली की एक सत्र अदालत को बताया कि उसने शिकायतकर्ता बुजुर्ग महिला पर पेशाब नहीं किया और उसने खुद पर पेशाब किया था। शंकर मिश्रा पर आरोप है कि 26 नवंबर 2022 को उन्होंने एयर इंडिया विमान में एक महिला यात्री पर नशे में पेशाब किया था।

'महिला ने खुद पर किया पेशाब, यूरिनरी इनकंटीनेंस की है समस्या'

'महिला ने खुद पर किया पेशाब, यूरिनरी इनकंटीनेंस की है समस्या'

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शंकर मिश्रा के वकील ने दिल्ली कोर्ट को बताया, "मैंने (शंकर मिश्रा) शिकायतकर्ता पर पेशाब नहीं किया था। शिकायतकर्ता महिला की सीट ब्लॉक कर दी गई थी। उनका (मिश्रा) वहां जाना संभव नहीं था। महिला को यूरिनरी इनकंटीनेंस की समस्या होती है। उसने खुद अपनी सीट पर पेशाब किया था। वह एक कथक डांसर हैं, 80 प्रतिशत कथक डांसर्स को यूरिनरी इनकंटीनेंस की समस्या होती है।''

'महिला की सीट पर सिर्फ पीछे से पहुंचा जा सकता था...'

'महिला की सीट पर सिर्फ पीछे से पहुंचा जा सकता था...'

शंकर मिश्रा के वकील ने कहा, ''महिला की सीट पर केवल पीछे से ही पहुंचा जा सकता था और किसी भी स्थिति में जिस सीट पर पेशाब किया गया, उस सीट पर सामने के एरिया से नहीं पहुंचा जा सकता था। शिकायतकर्ता महिला के पीछे बैठे यात्री ने ऐसी कोई शिकायत नहीं की है।''

सेशन कोर्ट के जज ने हालांकि कहा कि फ्लाइट के एक तरफ से दूसरी तरफ जाना नामुमकिन नहीं है। न्यायाधीश ने फ्लाइट सीटिंग का डायग्राम पर बोलते हुए कहा, "माफ कीजिए, लेकिन मैंने भी यात्रा की है। किसी भी पंक्ति से कोई भी आ सकता है और किसी भी सीट पर जा सकता है।''

दिल्ली पुलिस की याचिका पर कोर्ट कर रही थी सुनवाई

दिल्ली पुलिस की याचिका पर कोर्ट कर रही थी सुनवाई

न्यायाधीश आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे। दिल्ली सत्र अदालत ने शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस द्वारा दायर एक आवेदन पर नोटिस जारी किया था, जिसमें उनकी नए सिरे से हिरासत में पूछताछ की मांग की गई थी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश हरज्योत सिंह भल्ला ने एक मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा शंकर मिश्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने और पुलिस को उनकी हिरासत से इनकार करने के 7 जनवरी के आदेश में संशोधन की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई की।

मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोमल गर्ग ने बुधवार को शंकर मिश्रा की जमानत याचिका खारिज करते हुए उनके कृत्य को घिनौना करार दिया था। अदालत ने कहा कि इस हरकत ने लोगों की नागरिक चेतना को झकझोर दिया है और इसकी निंदा करने की जरूरत है।

जानिए एयर इंडिया पेशाब विवाद के बारे में और शंकर मिश्रा पर क्या है आरोप?

जानिए एयर इंडिया पेशाब विवाद के बारे में और शंकर मिश्रा पर क्या है आरोप?

पिछले हफ्ते दिल्ली के चार पुलिस अधिकारियों की एक टीम ने शंकर मिश्रा को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था। शंकर मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया के बिजनेस क्लास में 77 वर्षीय एक महिला पर नशे की हालत में पेशाब किया था। एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही थी। फिलहाल शंकर मिश्रा दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं।

चली गई शंकर मिश्रा की नौकरी

चली गई शंकर मिश्रा की नौकरी

आरोप लगने के बाद इस महीने की शुरुआत में अमेरिकी वित्तीय सेवा फर्म वेल्स फार्गो ने शंकर मिश्रा को नौकरी से निकाल दिया है। कंपनी ने अपने बयान में कहा, ''वेल्स फोर्गो पेशेवर और व्यक्तिगत व्यवहार का पालन करने वाले सभ्य कर्मचारियों को अपने यहां नौकरी पर रखता है। हम इन आरोपों को बहुत परेशान करते हैं। इस व्यक्ति (शंकर मिश्रा) को वेल्स फोर्गो को नौकरी से निकालते हैं।''

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में यात्रियों को क्यों दी जाती है शराब? एयर इंडिया पेशाब विवाद के बाद छिड़ी बहसये भी पढ़ें- फ्लाइट में यात्रियों को क्यों दी जाती है शराब? एयर इंडिया पेशाब विवाद के बाद छिड़ी बहस

Recommended Video

Shankar Mishra को पुलिस ने किया गिरफ्तार, Air India की फ्लाइट में की थी बदसलूकी | वनइंडिया हिंदी

English summary
Air India urination case Lawyer says Shankar Mishra did nott pee on Air India flyer woman urinated on herself
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X