क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, तुर्की की साइबर आर्मी ने ली जिम्मेवारी

जानकारी के मुताबिक, हैकिंग के पीछे तुर्की की साइबर आर्मी अईलदीज्त ग्रुप का हाथ है।

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। एयर इंडिया के आधिकारिक वेबसाइट को बुधवार देर रात हैक कर लिया गया था। हैकर्स ने पेज पर कई विवादित पोस्ट भी किए थे। अकाउंट पर हैकर्स ने लिखा कि एयर इंडिया का अकाउंट हैक हो चुका है। आपकी सारी बातचीत और जरूरी डाटा हमारे कब्जे में आ चुका है। हालांकि, गुरुवार सुबह तक पेज को फिर से सुरक्षित कर लिया गया। विमानन कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि विमानन कंपनी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल @एयरइंडिया पर तुर्क भाषा में एक संदेश पोस्ट किया गया था।

 हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा

हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा

प्रवक्ता ने बताया कि हैंडल पर पोस्ट की गयी सभी गलत सूचनाओं को हटा दिया गया है और आधिकारिक हैंडल फिर से काम कर रहा है। हैकर्स ने एक पोस्ट में लिखा है, 'अंतिम क्षणों में महत्वपूर्ण घोषणा हमारी सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। अब से हम टर्किश एयरलाइंस से उड़ान भरेंगे। आपको बता दें कि ट्विटर पर एयर इंडिया के 1,46,000 फॉलोवर्स हैं।

 हैकिंग के पीछे तुर्की की साइबर आर्मी अईलदीज्त ग्रुप का हाथ है

हैकिंग के पीछे तुर्की की साइबर आर्मी अईलदीज्त ग्रुप का हाथ है

जानकारी के मुताबिक, हैकिंग के पीछे तुर्की की साइबर आर्मी अईलदीज्त ग्रुप का हाथ है। इस ग्रुप पर पहले भी कई लोगों के ट्विटर अकाउंट हैक करने के आरोप लगते रहे हैं। कंपनी का कहना है कि उनकी सभी उड़ाने पूर्व निर्धारित शिड्यूल से ही चलेंगी। कहीं कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने यात्रियों से इस बहकावे में नहीं आने का अनुरोध किया है।

पहले भी सामने आए हैं मामले

पहले भी सामने आए हैं मामले

आपको बता दें कि हालिया दौर में ट्विटर अकाउंट हैक होने के ऐसे कई सारे मामले सामने आए हैं। अभी कुछ दिन पहले ही बीजेपी नेता राम माधव, बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर, पुड्डचेरी की राज्यपाल किरन बेदी का ट्विटर अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। इन सभी अकाउंट्स को भी टर्किश आर्मी के द्वारा ही हैक किया गया था। जिसके बाद पाकिस्तान समर्थित नारे, पोस्ट और फोटो ट्विटर अकाउंट पर डाले गए थे।

मानहानि केस: मजीठिया के सामने झुके अरविंद केजरीवाल, मांगी लिखित माफीमानहानि केस: मजीठिया के सामने झुके अरविंद केजरीवाल, मांगी लिखित माफी

Comments
English summary
Air India Twitter account hacked, Turkish group claims responsibility
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X