क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Air India की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने के आरोपी शंकर मिश्रा का व्यक्तित्व कैसा है ? जानिए

एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा सोशल मीडिया पर खुद को सूरज एम बताता था, उसकी प्रोफाइल से उसके व्यक्तित्व के बारे में काफी कुछ पता चलता है।

Google Oneindia News

air-india-shankar-mishra-accused-of-urinating-on-a-female-co-traveller-know-about-the-man

एयर इंडिया की फ्लाइट में एक बुजुर्ग महिला के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी शंकर मिश्रा का व्यक्तित्व किसी बहुरूपिया से कम नहीं लगता। क्योंकि उसके सोशल मीडिया प्रोफाइल से पता चलता है कि उसने दोहरा चरित्र जीने की कोशिश की है; इसलिए मीडिया में भी कभी वह शेखर कभी शंकर और कभी सूरज के नाम से सामने आया है। हालांकि, अब आधिकारिक तौर पर शंकर मिश्रा के नाम की पुष्टि हो चुकी है। आइए जानते हैं कि अभी तक जो कुछ सामने आया है, उससे उसके व्यक्तित्व के बारे में क्या पता चलता है ?

बहुरूपिया निकला शंकर मिश्रा!

बहुरूपिया निकला शंकर मिश्रा!

न्यूयॉर्क से दिल्ली आने वाली एयर इंडिया की नॉन-स्टॉप फ्लाइट में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर पेशाब करने के आरोपी की पहचान दिल्ली पुलिस की एफआईआर में शंकर मिश्रा के तौर पर की गई है। वह महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी और आरोपों के मुताबिक जब एयरलाइंस कंपनी ने कानूनी प्रावधानों के तहत आरोपी को लैंडिंग के बाद सिक्योरिटी वालों के हवाले नहीं किया, तब जाकर बुजुर्ग महिला को आवाज उठानी पड़ी और पूरा देश उनके साथ खड़ा है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक आरोपी शंकर मिश्रा ने शराब पी रखी थी। लेकिन, इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट से पता चलता है कि आरोपी शंकर मिश्रा, डिजिटल मीडिया पर सूरज एम के नाम से भी अपने को पेश करता रहा है।

शंकर मिश्रा ही सूरज एम निकला

शंकर मिश्रा ही सूरज एम निकला

पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी फाइेनेंशियल सर्विस कंपनी Wells Fargo के वाइस प्रेसिंडेंट रहे शंकर मिश्रा का नाम शेखर मिश्रा भी बताया जा रहा था। वैसे अब यह कंपनी आरोपी को निकाल भी चुकी है। दरअसल, शुरू में जब LinkedIn पर Wells Fargo के वाइस प्रेसिंडेंट को सर्च किया जा रहा था तो उसकी जगह सूरज एम की प्रोफाइल दिख रही थी। लेकिन, उस प्रोफाइल का प्रोफेशनल एक्सपीरियंस और शैक्षिणिक योग्यताएं बिल्कुल आरोपी शंकर मिश्रा से मेल खा रही थीं। लेकिन, जब इस सोशल मीडिया की ज्यादा पड़ताल की गई तो एक जगह सूरज एम का भी असल नाम शंकर मिश्रा भी सामने आया, जिससे यह तय हो गया कि सूरज ही शंकर है।

शंकर मिश्रा उर्फ सूरज एम कौन है ?

शंकर मिश्रा उर्फ सूरज एम कौन है ?

उसकी प्रोफाइल के मुताबिक आरोपी एक मैनेजमेंट प्रोफेशनल है, जिसने Narsee Monjee इंस्टीट्यूट से ग्रैजुएशन किया है और बड़ी अमेरिकी कंपनी सिटी बैंक के साथ 10 साल तक काम कर चुका है। वहां उसने ट्रेनी एनालिस्ट के तौर पर करियर शुरू किया था और वाइस प्रेसिडेंट के पद तक पहुंचा। 2015 में उसने एक आर्टिकल लिखी, जिसमें अपनी जॉब को 'डिमांडिंग' बताया था। उसने 2021 के फरवरी में Wells Fargo वाइस प्रेसिडेंट के तौर पर ज्वाइन किया था।

'गलतियां हमें परिभाषित नहीं करतीं, बल्कि सुधारती हैं'

'गलतियां हमें परिभाषित नहीं करतीं, बल्कि सुधारती हैं'

रिपोर्ट के मुताबिक उसका व्हाट्सऐप नंबर भी मिला है, जिसमें उसने स्टैटस (अंग्रेजी में) लगाया है,जिसका भाव है 'गलतियां हमें परिभाषित नहीं करतीं, बल्कि सुधारती हैं' ऐसा लगता है कि 'नशा टूटने' के बाद वह एक बुजुर्ग महिला के सामने की गई अपनी अश्लील हरकत को कबूल रहा हो। यह किस तरह का शख्स हो सकता है, इसका अनुमान 2015 के एक पोस्ट से मिल सकता है, जिसमें उसने लिखा है, 'टास्क के अंत में आप हमेशा गौरवांवित होते हैं और आपके चेहरे पर तब चौड़ी मुस्कान आ जाती है, जब आपने जो काम किया है, वह अगले दिन अखबार की हेडलाइन बन जाती है.....'

दिल्ली पुलिस अभी तक है खाली हाथ

दिल्ली पुलिस अभी तक है खाली हाथ

दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत कर रही है। लेकिन, आरोपी फिलहाल अंडरग्राउंड है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (यौन उत्पीड़न), 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 509 (एक महिला की मर्यादा भंग करने) और 510 (नशे में धुत शख्स द्वारा सार्वजनिक रूप से अनुचित बर्ताव) के तहत केस दर्ज की गई हैं। दिल्ली पुलिस गुरुवार को ही संबंधित अधिकारियों को उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने को लिख चुकी है, क्योंकि वह जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें-फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को कंपनी ने नौकरी से निकालाइसे भी पढ़ें-फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को कंपनी ने नौकरी से निकाला

बुजुर्ग महिला ने दर्ज कराई है शिकायत

बुजुर्ग महिला ने दर्ज कराई है शिकायत

घटना नवंबर के आखिरी की है। घटना के बारे में पीड़ित महिला ने एयर इंडिया में लिखित शिकायत दर्ज करा रखी है। अपनी शिकायत में उसने एयर इंडिया क्रू के खिलाफ भी 'अनप्रोफेशनल' व्यवहार का आरोप लगाया है। क्योंकि, इतनी गंभीर घटना में उन्होंने आरोपों के मुताबिक संवेदनशीलता का परिचय नहीं दिया। एयरलाइंस पर यह भी आरोप है कि फर्स्ट क्लास में सीट उपलब्ध होने के बावजूद बिजनेस क्लास में सफर कर रही वरिष्ठ नागरिक अकेली महिला को उसी पेशाब से भींगी सीट पर बैठने को कहा। आखिरकार उन्हें क्रू की सीट और फिर दूसरी सीट पर बैठकर सफर तय करना पड़ा। उनके कपड़े, जूते, बैग सब गीले हो गए थे। उन्हें एयरलाइंस ने पैजामा दिया, जिसे पहनकर वह किसी तरह दिल्ली तक पहुंचीं। एयर इंडिया को अब टाटा खरीद चुकी है। इस एयरलाइंस कंपनी की अपनी एक प्रतिष्ठा रही है। लेकिन, इस मामले में उसके स्टाफ के रवैए को लेकर एक बुजुर्ग महिला ने जो सवाल उठाए हैं, वह बहुत ही गंभीर, संवेदनशील और कंपनी के लिए शर्मनाक है।(एयर इंडिया की तस्वीरें-प्रतीकात्मक)


Recommended Video

सुलतानपुर: हवाई जहाज में यात्रियों के बीच जमकर हुई मारपीट, वीडियो हुआ वायरल

Comments
English summary
The character of Shankar Mishra, accused of urinating on an elderly woman in Air India's New York-Delhi flight, appears to be an impersonator, he had called himself Suraj M on social media
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X