क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

यूक्रेन से करीब 242 यात्रियों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची दिल्ली

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 23 फरवरी: रूस और यूक्रेन के बीच जारी संघर्ष के बीच अन्य देशों ने अपने नागरिकों को वापस बुलाना शुरू कर दिया है। इसी बीच यूक्रेन से 240 से अधिक भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया का एक विमान आज रात 11:30 बजे के आसपास दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव के बीच आज सुबह एयर इंडिया का विशेष विमान यूक्रेन रवाना कर दिया गया था। भारत ने इस विशेष अभियान के लिए 200 से ज्यादा सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है।

Recommended Video

Russia-Ukraine Conflict: 242 भारतीयों को लेकर Delhi पहुंचा Air India का विमान | वनइंडिया हिंदी
Air India plane carrying around 240 Indians from Ukraine lands at Delhi airport

यूक्रेन के लिए एयर इंडिया के विमान ने पहली उड़ान आज सुबह 7.30 बजे भरी थी। यह फ्लाइट यूक्रेन के खार्किव से लगभग 242 भारतीय छात्रों को लेकर मंगलवार रात करीब 11.30 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि विमान एआई 1946 ने 240 से अधिक यात्रियों को वापस लाया। अधिकारियों ने बताया कि इसने कीव के बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शाम करीब छह बजे उड़ान भरी।

यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे एक मेडिकल के छात्र ने बताया कि, मैं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा हूं। भारत पहुंच कर राहत महसूस कर रहा हूं, परिवार वालों को भी परेशानी हो रही थी अब वे ख़ुश हैं। वहीं यूक्रेन में एमबीबीएस कर रहे एक भारतीय छात्र कृष राज ने दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरने के बाद कहा, मैं सीमा क्षेत्र से बहुत दूर रह रहा था, इसलिए वहां स्थिति सामान्य थी, भारतीय दूतावास द्वारा जारी एडवाइजरी के बाद वापस लौटा हूं।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक अधिकारी के अनुसार, कुछ अन्य भारतीय ऑपरेटरों से भी मांग के आधार पर यूक्रेन के लिए उड़ानें संचालित करने की उम्मीद है। हाल के हफ्तों में, यूक्रेन और रूस के बीच तनाव बढ़ रहा है। यूक्रेन में जारी उच्च स्तरीय तनाव को देखते हुए भारत ने अतिरिक्त उड़ानों को संचालित करने का फैसला किया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास के मुताबिक, कीव से दिल्ली के लिए अतिरिक्त उड़ानें 25 फरवरी, 27 फरवरी(दो उड़ानें) और 6 मार्च, 2022 को संचालित होंगी।

रूसी संसद ने राष्‍ट्रपति पुतिन को देश के बाहर सेना का इस्‍तेमाल करने की इजाजत दीरूसी संसद ने राष्‍ट्रपति पुतिन को देश के बाहर सेना का इस्‍तेमाल करने की इजाजत दी

Comments
English summary
Air India plane carrying around 240 Indians from Ukraine lands at Delhi airport
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X