क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इस रेस्टोरेंट ने दिया 5 फीट लंबी थाली खाने का चैलेंज, क्रिकेट थीम पर हैं सारे व्यंजनों के नाम

Google Oneindia News

अहमदाबाद: अगर आप खाने के शौकीन हैं और आपको भारतीय व्यंजन पसंद है, तो ये खबर आपके काम की है। आमतौर पर जब भी आप किसी रेस्टोरेंट में जाते हैं तो थाली मांगने पर दाल, चावल, सब्जी, रोटी, सलाद मिलता होगा, लेकिन गुजरात के अहमदाबाद के एक रेस्टोरेंट की थाली इन दिनों सुर्खियों में है। वैसे ये कोई आम थाली नहीं है क्योंकि इसकी लंबाई ही 5 फीट है। वहीं थाली के मेन्यू को देख आप हैरान रह जाएंगे।

क्रिकेट थीम पर है थाली

क्रिकेट थीम पर है थाली

अहमदाबाद में कोर्टयार्ड बाय मैरियट होटल ने इस पांच फीट लंबी थाली को 'मोटेरा थाली' नाम दिया है, जोकि पूरी तरह से क्रिकेट से प्रेरित है। आपको जानकर हैरानी होगी इस थाली के व्यंजनों का नाम साधारण नहीं बल्कि पूरी तरह से क्रिकेट थीम पर बेस्ड है। जिसमें 'धोनी खिचड़ी', 'कोहली खमन', 'भुवनेश्वर भरता', 'रोहित आलू रसीला', 'हरभजन हांडवो', 'बाउंसर बासुंदी', 'बुमराह भिंडी शिमलामिर्च' जैसे लजीज व्यंजन शामिल हैं।

एक घंटे में खाने का चैलेंज

एक घंटे में खाने का चैलेंज

होटल ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की है, जिसमें पूर्व भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल मैमथ थाली के साथ पोज दे रहें। वहीं अपनी मोटेरा थाली को दुनियाभर में फेमस करने के लिए रेस्टोरेंट ने एक विशेष चैलेंज रखा है। जिसके तहत आपको एक घंटे के अंदर इस पांच फीट लंबी थाली को खत्म करना होगा। इसके लिए आप अपने दोस्त या परिवार वालों की मदद ले सकते हैं। हालांकि उनकी संख्या सिर्फ चार ही होनी चाहिए।

क्रिकेट रास फेस्टिवल किया था शुरू

क्रिकेट रास फेस्टिवल किया था शुरू

हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भारत के शानदार प्रदर्शन का जश्न मनाते हुए रेस्टोरेंट ने 'क्रिकेट रास' फेस्टिवल शुरू किया था। जिसके बाद उनकी थाली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं। स्थानीय लोग वहां पर पहुंचकर मोटेरा थाली का मजा ले रहे, जबकि सोशल मीडिया यूजर्स इसके अंदर की डिसेज को विस्तार से जानना चाह रहे हैं। धोनी के एक फैन ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जब भी वो इस रेस्टोरेंट में जाएंगे तो 'धोनी खिचड़ी' को जरूर ट्राई करेंगे।

SMDC का बड़ा फैसला, थाली में परोसने से पहले रेस्‍टोरेंट को बताना होगा मीट 'हलाल' है या 'झटका'SMDC का बड़ा फैसला, थाली में परोसने से पहले रेस्‍टोरेंट को बताना होगा मीट 'हलाल' है या 'झटका'

Comments
English summary
Ahmedabad Restaurant Serves 5ft Motera Thali with new challenge
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X