क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

#KarnatakaFloorTest: पी चिदंबरम ने बताई भाजपा की चार चाल, पांचवी का इंतजार

Google Oneindia News

बेंगलुरू। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कर्नाटक में सुप्रीम कोर्ट के फ्लोर टेस्ट का स्वागत किया है। चिदंबरम ने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उच्चतम न्यायालय है, यह एक टिप्पणी भी है कि राज्य के मामले पर, पार्टियां राज्य उच्च न्यायालय में विश्वास व्यक्त नहीं करती हैं। उन्होंने कहा कि जब 221 निर्वाचित पुरुष और महिलाएं यह तय नहीं कर सकते कि उनमें से कौन बहुमत के विश्वास का आनंद लेता है! हम खुद को लोकतंत्र क्यों कहते हैं?

आखिर भाजपा कितनी चाले चलेगी

आखिर भाजपा कितनी चाले चलेगी

भाजपा पर निशाना साधते हुए चिदंबरम ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में विश्वास मत पर मतदान से पहले भाजपा कितनी चालें चलेगी? वे कितनी बाधाएं डालेंगे? सबसे पहले, हमें 15 दिन दें। दूसरी, एंग्लो इंडियन सदस्य। तीसरी, गुप्त मतपत्र। चौथी, मिलीभगत वाला अस्थायी स्पीकर। पांचवी, खोज जारी है...। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए भाजपा को आज 4 बजे सदन के भीतर बहुमत साबित करने को कहा है।

सुप्रीम कोर्ट को सैल्यूट

सुप्रीम कोर्ट को सैल्यूट

चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को सैल्यूट करते हुए कहा कि अब कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को अपनी पार्टी के साथ रहना चाहिए और संविधान की निभाना चाहिए। कर्नाटक में ना सिर्फ यह दांव पर है कि कौन सरकार बनाएगा बल्कि कौन चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले मतदाताओं के साथ खड़ा रहेगा और उनके मत का सम्मान करेगा। भाजपा की हर चाल फेल हो चुकी है, मुझे भरोसा है कि बहुमत परीक्षण में भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। मुझे इस बात का पूरा भरोसा है कि कांग्रेस-जेडीएस येदुरप्पा को हराने में सफल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने जिस तरह से सदन की कार्रवाई का लाइव प्रसारण करने का फैसला सुनाया है उसके बाद इसे सभी नागरिक अपनी टीवी पर देख सकते हैं।

शाम चार बजे फ्लोर टेस्ट

शाम चार बजे फ्लोर टेस्ट

आपको बता दें कि आज शाम को 4 बजे विधानसभा में येदुरप्पा को अपना बहुमत साबित करना है। सदन में होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले भाजपा और कांग्रेस-जेडीएस ने इस बात का भरोसा जताया है कि वह बहुमत साबित करने में सफल होंगे। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आखिर कैसे भाजपा 104 विधायकों के दम पर अपना बहुमत साबित करेगी।

ये भी पढ़ें- LIVE: कर्नाटक विधानसभा में येदुरप्पा के बहुमत परीक्षण का पल-पल का लाइव अपडेट

English summary
Ahead of Karnataka floor test P Chidambaram salute supreme court targets BJP. He says now JDS and Congress will defeat Yeddyurappa.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X