क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कोरोना से ठीक हो चुकीं जोया मोरानी ने फिर दान किया प्लाज्मा, सोशल मीडिया पर लोगों से की ये अपील

Google Oneindia News

मुंबई। कोरोना की मार सह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी जोया मोरानी आज पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी हैं और अब उन्होंने कोरोना पीड़ितों की मदद का बीड़ा उठाया है, जोया ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया है, इस बात की जानकारी खुद जोया ने ही अपने Twitter पर दी है, जोया ने Twitter पर लिखा है कि प्लाज्मा डोनेशन राउंड सेकेंड, पिछली बार की मदद के चलते एक मरीज ICU से बाहर हो गया था, ऐसे में उम्मीद करें की हर वो मरीज जो कोरोना से ठीक हुआ है वो आकर ब्लड डोनेट करें, जिससे आप दूसरे की मदद कर सकेंगे।

जोया मोरानी निकलीं थीं कोरोना पॉजिटिव

जोया मोरानी निकलीं थीं कोरोना पॉजिटिव

मालूम हो कि जोया मोरानी दो महीने पहले कोरोना पॉजिटिव निकलीं थीं, जिसके बाद उन्हें कोविड-19 के गंभीर लक्षणों के साथ मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 7 दिन में ही स्वस्थ होकर अपने घर लौट गई थीं। हालांकि, उनके बाद उनकी बहन और पिता को भी कोरोना हो गया था। लेकिन, अब तीनों ठीक हो चुके हैं।

यह पढ़ें: गर्मी से उबल रही दिल्ली में Red Alert, असम में बाढ़ जैसे हालात, अरुणाचल में 3 की मौतयह पढ़ें: गर्मी से उबल रही दिल्ली में Red Alert, असम में बाढ़ जैसे हालात, अरुणाचल में 3 की मौत

जोया मोरानी ने दूसरी बार किया प्लाज्मा डोनेट

बता दें कि जोया ने दूसरी बार प्लाज्मा डोनेट किया है। आपको बता दें कि प्लाज्मा थेरेपी के तहत कोरोना से ठीक हो चुके लोगों के प्लाज्मा को मरीजों से ट्रांसफ्यूजन किया जाता है। थेरैपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल होता है, जो किसी वायरस या बैक्टीरिया के खिलाफ शरीर में बनता है, यह एंटीबॉडी ठीक हो चुके मरीज के शरीर से निकालकर बीमार शरीर में डाल दिया जाता है।

थेरैपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल होता है

थेरैपी में एटीबॉडी का इस्तेमाल होता है

मरीज पर एंटीबॉडी का असर होने पर वायरस कमजोर होने लगता है। इसके बाद मरीज के ठीक होने की संभावना बढ़ जाती है। बता दें कि प्लाज्मा डोनेट करने का कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है और न ही कोई कमजोरी होती है।

देश में बढ़ रहा है कोरोना का कहर

देश में बढ़ रहा है कोरोना का कहर

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में ही 6387 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 170 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि अब भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1,51,767 हो गई है, इसमें 83,004 सक्रिय मामले, 64,425 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके मामले और 4,337 मौतें शामिल हैं।

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र त्रस्त

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र त्रस्त

कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक राहत की खबर सामने आई है। अब यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 14 दिनों में दोगुनी हो रही है। इससे पहले ये अवधि तीन दिन थी। इसके साथ ही राज्य में मृत्यु दर में भी कमी देखी गई है। पहले ये दर अप्रैल माह में 7.6 फीसदी थी, जो अब कम होकर 3.25 फीसदी हो गई है। इस बात की जानकारी मंगलवार को मुख्य सचिव अजय मेहता ने दी है।

यह पढ़ें: करण जौहर के घर में काम करने वाले दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, फिल्ममेकर ने Twitter पर लिखी ये बातयह पढ़ें: करण जौहर के घर में काम करने वाले दो लोग निकले कोरोना पॉजिटिव, फिल्ममेकर ने Twitter पर लिखी ये बात

Comments
English summary
Almost two months after recovering from coronavirus, Zoa Morani donates blood plasma for the 2nd time, see her post.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X