क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलवामा आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी, सुषमा स्वराज से मिले पाक सांसद, जानिए क्या कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। दोनों ही देशों के बीच बातचीत के रास्त तकरीबन बंद हो चुके हैं। खुद सरकार की तरह से पुलवामा आतंकी हमले के बाद किसी भी तरह की बातचीत की संभावना से इनकार किया गया था। लेकिन इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इमरान खान की पार्टी के सांसद से मुलाकात की है। जानकारी के अनुसार इमरान खान की पार्टी तहरीक ए इंसाफ के सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने पीएम मोदी, सुषमा स्वराज और वीके सिंह से मुलाकात की है।

sushma

तनाव कम करने की बात

इमरान खान की पार्टी के नेता रमेश कुमार वंकवानी ने पीएम मोदी, सुषमा स्वराज और वीके सिंह से यह मुलाकात शनिवार की थी। हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि इस मुलाकात में किस मुद्दे पर बात हुई, इसकी विस्तृत जानकारी सामने नहीं आ सकी है। वंकवानी ने बताया कि वह भारत और पाकिस्तान की सरकारों के बीच तनाव कम करने की कोशिश करेंगे और दोनों देशों के बीच मध्यस्थता की कोशिश करेंगे। जिस तरह से दोनों देशों के बीच जंग का माहौल बन रहा है उसे कम करने की वंकवानी ने बात कही है।

सरकार का शुक्रिया

वंकवानी ने कहा कि मैं भारत सरकार का जबरदस्त स्वागत के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। मैं वीके सिंह, पीएम मोदी, सुषमा जी से मुलाकात की है। मैं भरोसा दिलाता हूं कि पुलवामा आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है। हमे सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ना चाहिए, हम शांति चाहते हैं।

मध्यस्थता के लिए तैयार

पीटीआई के अनुसार वंकवानी ने कहा कि अगर आपकी कोई शंका है तो मुझे बताइए, मैं इसे अपनी सरकार के साथ साझा करुंगा। मैं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज से इस बारे में बात करूंगा। आपको बता दें कि वंकवनी पाकिस्तान हिंदूं काउंसिल के फाउंडर है। इससे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल-एल में थे। वंकवानी ने कहा कि मैं भारत सेाथ अध्यात्मिक रिश्ता रखता हूं, मैं हर वर्ष देश का दो बार दौरा करता हूं।

इसे भी पढ़ें- Pulwama Attack: कुछ बड़ा करने की तैयारी में भारत, पाकिस्तान में बढ़ी खलबली

Comments
English summary
After Pulwama Attack Pakistan PM Imran Khan party leader and MP met Narendra Modi and Sushma Swaraj.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X