क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हार के बाद शिवराज बने कॉमन मैन तो रमन सिंह छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक लेकिन वसुंधरा?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद अब तीनों राज्यों में कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में नई सरकार ने कमान संभाल ली है। सोमवार को तीनों राज्यों के नए मुख्यमंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया। मध्य प्रदेश में कमलनाथ, छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल और राजस्थान में अशोक गहलोत ने सीएम पद की शपथ ली। तीनों राज्यों में जहां नई सरकार ने सत्ता संभाल ली है, वहीं यहां अब तक मुख्यमंत्री का पद संभाल रहे तीनों पूर्व सीएम अपने ट्विटर अकाउंट का बायो अपडेट कर लिया है। आइये जानते हैं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपने ट्विटर बायो में क्या अपडेट किया है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- शपथ समारोह में शिवराज का कमलनाथ-ज्योतिरादित्य संग दिखा खास अंदाज, देखिए VIDEO </strong>इसे भी पढ़ें:- शपथ समारोह में शिवराज का कमलनाथ-ज्योतिरादित्य संग दिखा खास अंदाज, देखिए VIDEO

ट्विटर पर शिवराज बने 'द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश'

ट्विटर पर शिवराज बने 'द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश'

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बात करें वो आम आदमी हो गए हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद सत्ता से बाहर हुए चौहान ने ट्विटर पर खुद को 'द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश' ( मध्य प्रदेश का आम आदमी) लिखा है। ट्विटर पर उनके बायो में लिखा 'द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश' सोशल मीडिया यूजर का ध्यान खींच रहा है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने और कांग्रेस के हार के बाद शिवराज सिंह ने पद से इस्तीफा देने के बाद ट्विटर पर भी खुद को पूर्व मुख्यमंत्री लिख लिया था, हालांकि बाद में उन्होंने खुद को आम आदमी लिखा है। शिवराज सिंह चौहान बीते 13 सालों से मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।

रमन सिंह बने 'छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक'

रमन सिंह बने 'छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक'

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का ट्विटर अकाउंट देखें तो उन्होंने भी इसमें बदलाव किया है। रमन सिंह ने ट्विटर बायो में पूर्व सीएम ना लिखकर 'छत्तीसगढ़ महतारी का सेवक' लिखा है। रमन सिंह 15 साल तक लगातार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रहे। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत दर्ज की। कांग्रेस को 68 सीटें आई हैं, वहीं बीजेपी के खाते में महज 15 सीट गई हैं। भूपेश बघेल ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के सीएम पद की शपथ ली।

वसुधंरा राजे ने अपने ट्विटर बायो में क्या किया अपडेट

वसुधंरा राजे ने अपने ट्विटर बायो में क्या किया अपडेट

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम ने जहां अपने ट्विटर बायो में पूर्व सीएम नहीं लिखा लेकिन राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ऐसा कुछ भी अपडेट नहीं किया। उन्होंने अपने ट्विटर बायो में Former Chief Minister of Rajasthan (राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री) अपडेट किया है। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज करने के बाद अशोक गहलोत नए सीएम बने हैं। सचिन पायलट को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

राजस्थान में गहलोत बने सीएम, पायलट डिप्टी सीएम

राजस्थान में गहलोत बने सीएम, पायलट डिप्टी सीएम

राजस्थान में मुख्यमंत्री के तौर पर अशोक गहलोत और उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने सोमवार को जयपुर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल में शपथ ग्रहण किया। राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह ने अशोक गहलोत और सचिन पायलट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह समारोह में शामिल हुए, जबकि मंच पर विपक्षी दलों के कई नेता मौजूद भी रहे।

<strong>इसे भी पढ़ें:- कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जब संतों ने दिग्विजय पर बरसाए फूल </strong>इसे भी पढ़ें:- कमलनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जब संतों ने दिग्विजय पर बरसाए फूल

Comments
English summary
After Election Shivraj Singh Chouhan, raman singh, Vasundhara Raje change bio in twitter.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X