क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सांसद रहते हुए 5 साल में कितनी बढ़ी शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति

भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की संपत्ति में पांच साल के अंदर कितनी बढ़ोत्तरी हुई, जानिए...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर देशभर में सियासी सरगर्मियां जोर पकड़ने लगी हैं। एक-दूसरे पर बयानबाजी के बीच राजनीतिक दल और नेता जनता से वोट मांगने के लिए एक बार फिर से लुभावने वादों की झड़ी लगा रहे हैं। इस बीच इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स यानी एडीआर की रिपोर्ट में खुलासा है कि पांच साल के अंदर सांसद रहते हुए कितने नेताओं की संपत्ति में कितनी वृद्धि हुई है। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 2009 से 2014 के दौरान पांच सालों के भीतर देश के 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। इस सूची में भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम सबसे ऊपर है।

15 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ हुई संपत्ति

15 करोड़ से बढ़कर 131 करोड़ हुई संपत्ति

एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, 2014 के लोकसभा चुनाव में फिर से चुनकर आए सांसदों की ओर से चुनाव आयोग को दिए आर्थिक ब्यौरे में पता चला है कि लोकसभा के 153 सांसदों की औसत संपत्ति में 142 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट बताती है कि इस सूची में सबसे ऊपर भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा का नाम है, जिनकी कुल संपत्ति 2009 में 15 करोड़ रुपए थी और जो 2014 में बढ़कर 131 करोड़ रुपए हो गई। 2009 के लोकसभा चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा बिहार की पटना साहिब सीट से सांसद चुने गए थे। एडीआर की रिपोर्ट के आंकड़ों के मुताबिक पांच सालों में इन 153 सांसदों में से प्रति सांसद की औसत संपत्ति 13.32 करोड़ रुपए बढ़ी है।

ये भी पढ़ें- मैनपुरी में SP-BSP के झंडे साथ देखकर क्या बोले मुलायम सिंह यादव?ये भी पढ़ें- मैनपुरी में SP-BSP के झंडे साथ देखकर क्या बोले मुलायम सिंह यादव?

10वें स्थान पर वरुण गांधी

10वें स्थान पर वरुण गांधी

शत्रुघ्न सिन्हा के अलावा बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद पिनाकी मिश्रा संपत्ति बढ़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। पिनाकी मिश्रा की संपत्ति 2009 में 107 करोड़ रुपए से बढ़कर 2014 में 137 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले की संपत्ति 2009 में 51 करोड़ रुपए थी, जो 2014 में बढ़कर 113 करोड़ रुपए हो गई। सूची के मुताबिक, संपत्ति बढ़ने के मामले में केंद्रीय मंत्री और शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल छठें स्थान पर हैं। वहीं, यूपी की सुल्तानपुर सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी 10वें स्थान पर हैं। 2009 में चुनाव आयोग को दिए गए विवरण के मुताबिक वरुण गांधी की संपत्ति चार करोड़ रुपए थी, जो 2014 में बढ़कर 35 करोड़ रुपए हो गई।

'तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे'

'तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे'

आपको बता दें कि बिहार की पटना साहिब सीट से भाजपा के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इन दिनों अपनी ही पार्टी को निशाने पर लिए हुए हैं। खबर है कि इस बार पटना साहिब सीट से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को भाजपा का टिकट दिया जा सकता है। वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी के टिकट पर इसी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर शायराना अंदाज में ट्वीट करते हुए लिखा था, 'सर, राष्ट्र आपका सम्मान करता है, पर नेतृत्व में विश्वसनीयता और विश्वास की कमी है। नेतृत्व जो कर रही है और कह रही है, क्या लोग उसपर विश्वास कर रहे हैं? शायद नहीं। जनता से किए गए वादे अभी भी पूरे होने बाकी हैं। जो अब पूरा हो भी नहीं पाएंगे। आशा, इच्छा और प्रार्थना, हालांकि मैं अब आपके साथ नहीं रह सकता।' उन्होंने आगे लिखा- मोहब्बत करने वाले कम न होंगे, (शायद) तेरी महफिल में लेकिन हम न होंगे।

ये भी पढ़ें- अब बिहार महागठबंधन में 'खटपट', तेजस्वी ने ट्वीट कर कही बड़ी बातये भी पढ़ें- अब बिहार महागठबंधन में 'खटपट', तेजस्वी ने ट्वीट कर कही बड़ी बात

Comments
English summary
ADR Report: Shatrughan Sinha's Assets Rise Highest In Five Years.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X