क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'Adopt Muslim formula for Hindu marriage': सांसद बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ विरोध जारी, माफी भी काम ना आई

बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि '(हिंदु) 40 साल से पहले शादी नहीं करते हैं। वो तब तक एक-दो-तीन... गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं, मजे लेते हैं, बच्चे नहीं होने देते हैं।'

Google Oneindia News
Badruddin Ajmal

MP Badruddin Ajmal: अपने विवादित बोल के लिए हमेशा सुर्खियों में रहने वाले ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईडीयूएफ) के प्रमुख बदरुद्दीन अजमल एक बार फिर से अपने एक स्टेटमेंट की वजह से विरोधियों के निशाने पर है। हालांकि उन्होंने अपने बयान पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांग ली है लेकिन इसके बावजूद अजमल के खिलाफ लोगों का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है और इस वक्त पूरे असम में उनको लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है।

असम तृणमूल कांग्रेस ने फूंका पुतला

असम तृणमूल कांग्रेस ने फूंका पुतला

शनिवार को असम तृणमूल कांग्रेस ने गुवाहाटी के जयनगर इलाके में उनका पुतला फूंका और उन पर हिंदुओं का अपमान करने और माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान असम तृणमूल कांग्रेस, असम तृणमूल युवा कांग्रेस और असम तृणमूल महिला कांग्रेस के सदस्यों ने 'हिंदू-विरोधी बदरुद्दीन अजमल मुर्दाबाद', 'बद्रुद्दीन अजमल मुर्दाबाद हिंदुओं का अपमान', 'बदरुद्दीन अजमल को गिरफ्तार करो' जैसे नारे भी लगाए।

भड़की भाजपा

भड़की भाजपा

बदरुद्दीन अजमल पर बीजेपी भी भड़की है।असम भाजपा विधायक डी कलिता ने अजमल पर तीखा वार करते हुए कहा है कि 'आप मुसलमान हैं और हम हिंदू ,क्या हमें आपसे सीखना है? ये सीता माता की धरती है,यहां पर बांग्लादेशियों की कोई जगह नहीं है, आप लोग गंदी राजनीति का खेल खेलते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। आपने तो अपनी मां-बहन को भी कटघरे में खड़ा कर दिया है, आपके बयान की हम निंदा करते हैं।'

क्या कहा था बदरुद्दीन अजमल ने ?

क्या कहा था बदरुद्दीन अजमल ने ?

दरअसल बदरुद्दीन अजमल शुक्रवार को मीडिया से जनसंख्या वृद्धि पर बात कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'वो(हिंदु) 40 साल से पहले शादी नहीं करते हैं। वो तब तक एक-दो-तीन... गैरकानूनी तरीके से बीवियां रखते हैं, मजे लेते हैं, बच्चे नहीं होने देते हैं। इसके बाद मां-बाप ने मजबूर किया या कहीं फंस गए तो शादी कर ली, अब आप ही बताइए 40 साल के बाद बच्चा पैदा करने की क्षमता कहां रहती है?'

मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाने की जरूरत

इसके बाद अजमल ने कहा कि 'यदि आप उपजाऊ भूमि में बोते हैं तभी तुम अच्छी फसल ले सकते हो, उनको मुसलमानों के फॉर्मूले को अपनाकर अपने बच्चों की 18-20 साल की उम्र में शादी करा देनी चाहिए , हमारे यहां लड़कियां जैसे 18 साल की होती हैं, तो शादी हो जाती है, देखिए वो लोग ऐसा करेंगे तो बहुत सारे बच्चे पैदा होंगे।'

'अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना ...'

हालांकि अजमल के इस बयान पर जब बवाल मचा तो उन्होंने माफी मांग ली। उन्होंने कहा कि 'अगर मेरे शब्दों से किसी की भावना को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेता हूं। मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। मैं केवल इतना चाहता हूं कि सरकार अल्पसंख्यकों के साथ न्याय करे और उन्हें शिक्षा और रोजगार दे।'

सोमी अली ने सलमान खान को कहा 'कायर', लगाया सिगरेट से जलाने का आरोपसोमी अली ने सलमान खान को कहा 'कायर', लगाया सिगरेट से जलाने का आरोप

Comments
English summary
Protest continues against MP Badruddin Ajmal who said 'adopt Muslim formula for Hindu marriage', apology also did not work. here is full details.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X