क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जब अभिनेत्री से ट्रोल ने कहा, आई लव योर बॉडी पार्ट्स तो उन्होंने पूछा कौन सा?

Google Oneindia News

मुंबई। पिंक, मुल्‍क और नाम शबाना समेत कई फिल्‍मों में अपने दमदार अभिनय से बॉलीवुड में मुकाम हासिल करने वाली एक्‍ट्रेस तापसी पन्‍नू की फैन फॉलोइंग लंबी है। तापसी भी खुद सोशल मीडिया पर एक्‍टिव रहती हैं और सामजिक मुद्दों पर अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। उनके पोस्‍ट पर प्रतिक्रियाएं भी आती हैं। कुछ अच्‍छे तो कुछ भद्दे। तापसी पन्‍नू को भद्दे कमेंट्स पर स्‍टैंड लेना भी बखूबी आता है। इसका उदाहरण हाल ही में एक पोस्‍ट पर देखने को मिला। सोशल मीडिया पर तापसी ने हाल ही में ट्रोल्स को करारा जवाब दिया, तापसी का यह कमेंट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। तापसी पन्‍नू की एक ट्विटर पोस्ट पर एक ट्रोल ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा- मुझे तुम्हारे शरीर के अंग बहुत पसंद हैं।

जवाब में तापसी ने पूछा- तुम्‍हें कौन से पार्ट पसंद है

जवाब में तापसी ने पूछा- तुम्‍हें कौन से पार्ट पसंद है

जवाब में तापसी ने ट्रोल्स को लिखा- ‘अरे वाह! मुझे भी बेहद पसंद हैं। तुम्हारा कौन-सा पार्ट पसंदीदा है? मुझे तो मेरा दिमाग पसंद है।' तापसी के इस ट्रोल्स को दिए मुंह तोड़ जवाब की उनके फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। तापसी के फैन्स का कहना है कि मैडम साइंस की स्टूडेंट रही हैं और ट्रोल ने Cerebrum (मस्तिष्क) के मतलब को जानने के लिए गूगल किया होगा।

इस समय 'मिशन मंगल' की तैयारी में हैं तापसी पन्‍नू

बता दें कि तापसी पन्नू अपने फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। ट्विटर पर तापसी के 30 लाख 65 हजार फॉलोवर्स हैं तो वहीं इंस्टाग्राम पर तापसी को 80 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। तापसी पन्नू को आखिरी बार अभिषेक कपूर स्टारर ‘मनमर्जियां' में देखा गया था। तापसी इन दिनों 'मिशन मंगल' की तैयारी में लगी हैं। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, कृति कुल्हारी और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।

फिल्‍मों में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी तापसी

फिल्‍मों में आने से पहले सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी तापसी

तापसी पन्नू हिंदी फिल्मों सहित कन्नड़,तमिल ,तेलगु फिल्मों में काम करती हैं। तापसी मॉडलिंग में अपना करियर बनाने से पहले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं। तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था। तापसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।

मॉडलिंग में आना चाहती थीं, जॉब छोड़ दिया

मॉडलिंग में आना चाहती थीं, जॉब छोड़ दिया

मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता। तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे।

2013 में किया बॉलीवुड डेब्‍यू, फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीत चुकी हैं

2013 में किया बॉलीवुड डेब्‍यू, फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब जीत चुकी हैं

तापसी ने अपना साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था। हालंकि इस फिल में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नज़र आई थी। वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आयीं। इसके लिए तापसी को 2008 में पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और साफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन के रूप में खिताब जीते हैं।

Comments
English summary
Taapsee Pannu sure knows how to live life on her own terms. The Pink actor speaks her mind both in her public life and on social media. The actor again took on a man who made an inappropriate comment on Twitter, and delivered a subtle burn.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X