क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मसूरी में शूटिंग कर रहे एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की हालत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम होटल पहुंची

Google Oneindia News

Actor Mithun Chakraborty Health Sick In Mussoorie: उत्तराखंड के मसूरी में वेबसीरीज 'कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files)' शूटिंग करने पहुंचे मशहूर एक्टर मिथुन चक्रव्रती की तबीयत कल रात अचानक बिगड़ गई थी, जिसकी वजह से डॉक्टरों की एक टीम उनका चेकअप करने उस होटल में पहुंची थी, जहां वो ठहरे हुए हैं। मीडिया रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि मिथुन को उल्टी और दस्त की दिक्कत हुई है, जिसके बाद डॉक्टरों की एक टीम उनके होटल उनकी जांच करने पहुंची थी, हालांकि किसी भी तरह की घबराने की बात नहीं है। रिपोर्टस में कहा जा रहा है कि उत्तराखंड में इस वक्त काफी ठंड है, जो कि एक्टर की तबीयत खराब होने की एक बड़ी वजह हो सकती है, हालांकि एक्टर या उनकी टीम की ओर से इस बारे में कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी-दस्त की शिकायत

मिथुन चक्रवर्ती को उल्टी-दस्त की शिकायत

हालांकि शहर के जिला उपचिकित्सालय के सीएमएस डा. यतिन्द्र सिंह के मुताबिक मिथुन मंसूरी के होटल सवाई में ठहरे हैं। शनिवार को होटल से फोन कर बताया गया कि वे अस्पताल आने में असमर्थ हैं। इसीलिए डॉक्टरों की टीम को होटल भेजा गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी, जिससे उन्हें आराम मिल गया है और वो किसी भी तरह के खतरे से बाहर हैं।

यह पढ़ें: Taimur Ali Khan Birthday: करीना ने कहा-'अम्मा से ज्यादा कोई तुम्हें प्यार नहीं कर सकता'यह पढ़ें: Taimur Ali Khan Birthday: करीना ने कहा-'अम्मा से ज्यादा कोई तुम्हें प्यार नहीं कर सकता'

फिल्म 'द ताशकंत फाइल्स'

फिल्म 'द ताशकंत फाइल्स'

मालूम हो कि हिंदी सिनेमा के डांस आईकॉन कहे जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा का बड़ा नाम हैं और इन दिनों वो वेबसीरीज में व्यस्त हैं, वो साल 2019 में फिल्म 'द ताशकंत फाइल्स' में श्वेता बासू और नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आए थे।

‘डिस्को डासंर’ ने मिथुन को स्टार बना दिया

‘डिस्को डासंर’ ने मिथुन को स्टार बना दिया

हिंदी, बंगाली, उडि़या, भोजपुरी, तेलुगु और पंजाबी भाषाओं में काम कर चुके मिथुन ने अपने करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं। हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर मिथुन का जन्म 1952 में हैदराबाद में हुआ था, वो मार्शल आर्टस में ब्लैक बेल्ट भी हैं। मिथुन दा के नाम से मशहूर इस एक्टर ने अपने करियर की शुरूआत फिल्म ‘मृगया' से की थी जिसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया। मल्टीस्टारर फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय की छाप छोड़ी लेकिन फिल्म ‘डिस्को डासंर' ने उन्हें स्टार बना दिया। उन्होंने लगभग हर शैली की फिल्मों में काम किया।

फैंस ने की जल्द ठीक होने की कामना

फैंस ने की जल्द ठीक होने की कामना

मुझे इंसाफ चाहिए (1983), प्यार झुकता नहीं (1985), स्वर्ग से सुन्दर (1986), प्यार का मंदिर (1988) ,वांटेड (1983), बॉक्सर (1984), जागीर (1984), जाल (1986), वतन के रखवाले (1987), कमांडो (1988), वक्त की आवाज़ (1988), गुरु (1989), मुजरिम (1989) और दुश्मन उनकी यादगार फिल्में हैं। फिलहाल इनके फैंस उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यह पढ़ें: मौलवी से शादी करके सबको चौंकाने वाली सना खान ने खोले दिल के राज, कहा- 'जल्द चाहती हूं बच्चा'यह पढ़ें: मौलवी से शादी करके सबको चौंकाने वाली सना खान ने खोले दिल के राज, कहा- 'जल्द चाहती हूं बच्चा'

Comments
English summary
Bollywood actor Mithun Chakraborty’s health reached Mussoorie suddenly deteriorated. On arrival, a team of doctors from the civil hospital reached the hotel and examined them. According to doctors, now his health is improving.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X