क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'राहुल गांधी कांग्रेस के भगवान हैं, जिसे जो करना हो कर ले', ओबामा को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद का जवाब

ओबामा को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद का जवाब,'राहुल गांधी 'कांग्रेस' के भगवान हैं, जिसे जो करना हो कर ले'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) ने अपनी बॉयोपिक किताब 'ए प्रॉमिज्ड लैंड' में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक 'नर्वस नेता' बताया है। राहुल गांधी पर बराक ओबामा की टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता ने बराक ओबामा पर हमलावर हो रहे हैं। वहीं बीजेपी इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर तंज कस रही है। इसी क्रम में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। 2019 के चुनाव में लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद ने ट्वीट कर कहा है, ''राहुल गांधी 'कांग्रेस' के भगवान हैं, जिसे जो करना हो कर ले''

Acharya Pramod

बराक ओबामा बोल दें कि वो मोदी भक्त हो गए हैं: आचार्य प्रमोद

ट्वीट के साथ आचार्य प्रमोद ने एक अपना वीडियो भी जारी किया है। वीडियो में उन्होंने बराक ओबामा को मोदी भक्त बताया है। आचार्य प्रमोद ने वीडियो में कहा, क्या ओबाम राहुल गांधी के सहपाठी रहे हैं, क्या राहुल जिस स्कूल में पढ़ रहे थे, ओबामा उसके मास्टर थे क्या? क्या ओबामा ने लोगों को सर्टिफिकेट देने का संस्थान खोला हुआ है क्या? ओबामा को ये कैसे पता चला कि राहुल गांधी अयोग्य हैं? काबिल नहीं हैं?, उन्हें ये कैसे पता चला कि राहुल गांधी नर्वस छात्र हैं? ओबामा को ये बात साफ-साफ पता होनी चाहिए कि राहुल गांधी कांग्रेस के करोड़ों कार्यकर्ता के भगवान हैं। बराम ओबामा अपनी सीमा में रहें। या फिर खुलकर बोल दें कि वो भी मोदी भक्त हो गए हैं।''

ओबाम ने अपनी किताब में राहुल गांधी को क्या बोला था?

न्यूयॉर्क टाइम्स ने बराक ओबाम की किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' की समीक्षा की है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, ओबामा ने किताब में राहुल गांधी के लिए लिखा है, ''राहुल गांधी एक ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने अपना कोर्सवर्क तो कर लिया और शिक्षक को प्रभावित करने में लगे भी रहते हैं लेकिन इस विषय में उन्हें महारता हासिल करने के लिए या तो उनमें योग्यता नहीं है या जुनून की कमी है।''

बराक ओबाम की किताब 'ए प्रॉमिस्ड लैंड' का यह संस्मरण 768 पन्नों का है। ये किताब 17 नवंबर को मार्केट में आएगा। बता दें कि बराक ओबाम ने अपने कार्यकाल में 2010 और 2015 में भारत की यात्रा की थी, जिस दौरान उनकी मुलाकात राहुल गांधी से भी हुई थी।

ये भी पढ़ें- बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया 'नर्वस नेता', मनमोहन और सोनिया के बारे में लिखी ये बातये भी पढ़ें- बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल गांधी को बताया 'नर्वस नेता', मनमोहन और सोनिया के बारे में लिखी ये बात

Comments
English summary
Acharya Pramod Krishnam hits back on Barack Obama says Rahul Gandhi like god of congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X