क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली में केजरीवाल अड़े, नहीं लागू करेंगे नरेंद्र मोदी की ये सबसे बड़ी योजना! जानिए कारण

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत सरकार की प्रमुख योजना आयुष्मान भारत योजना देश भर में लागू की जाएगी। आम लोगों के बीच मोदीकेयर के नाम से मशहूर आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसी 25 सितंबर को करेंगे। आयुष्मान भारत योजना में देश के लगभग 55 करोड़ लोगों को फायदा होगा जिसमें हर एक परिवार को पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। लेकिन दिल्ली सरकार फिलहाल इसका हिस्सा नहीं होगी। दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच इस योजना को लेकर अभी तक एमओयू पर हस्ताक्षर नहीं हो पाए हैं।

modi kejriwal
दिल्ली सरकार की अपनी योजना
आयुष्मान भारत योजना में राज्य सरकार को 40 प्रतिशत हिस्सा देना होगा लेकिन दिल्ली सरकार दिल्ली में स्वास्थ्य बीमा की एक नई योजाना पर काम कर रही है उसका नाम मुख्यमंत्री बीमा योजना रखा गया है। इसलिए इसके नाम पर भी विवाद की स्थिति बन गई है। दिल्ली सरकार का मानना है कि केंद्र सरकार की योजना से दिल्ली में केवल 20 लाख लोगों को फायदा होगा जबकि दिल्ली सरकार इसमें ज्यादा लोगों को जोड़ना चाहती है। केंद्र ने 2011 की जनगणना को लाभार्थियों के चयन का आधार बनाया है जबकि उस वक्त से लेकर अभी तक दिल्ली की आबादी काफी बढ़ चुकी है। इसलिए 2011 की जनगणना के अनुसार योजना को लागू करना सही नहीं है।
ayushman
दिल्ली की योजना में ज्यादा लोग शामिल
दिल्ली सरकार ने अपनी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए 100 करोड़ रुपये का बजट बनाया है। इस योजना के तहत हर परिवार को इलाज के लिए 1 लाख रुपये दिए जाएंगे। लेकिन गंभीर बीमारियों के मामले में 2 लाख रुपये से 4 लाख रुपये तक मिलेंगे। दिल्ली सरकार की इस स्वास्थ्य योजना में 100 से अधिक बीमारियों को शामिल किया जाएगा। दिल्ली सरकार की योजना के तहत लगभग 1.2 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा जबकि केंद्र की योजना में अधिकतम 35 लाख लोग ही शामिल हो पाएंगे। दिल्ली में दो किलोवाट से कम के बिजली के कनेक्शन वाले लोगों को सीधे इसका लाभ दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:- वार्ता कैंसिल होने के बाद पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने भारत पर कसा तंज, कहा छोटे और घमंडी लोग चला रहे सरकार

Comments
English summary
Aayushman Bharat not to take off in Delhi as state works on CM Insurance Scheme
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X