क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं AAP की आतिशी मार्लेना, गौतम पर लगाया गंभीर आरोप

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। पूर्वी दिल्‍ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी की उम्‍मीदवार आतिशी मार्लेना आज प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान रो पड़ीं। इस प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में आम आदमी पार्टी ने आतिशी के खिलाफ आ‍पत्तिजनक पर्चा बंटवाने का आरोप लगाया। AAP ने आरोप लगाया कि पर्चे गौतम गंभीर ने बंटवाए हैं। इसी को लेकर वो दिल्‍ली की उप मुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ कॉन्‍फ्रेंस कर रही थीं और मीडिया के सामने पर्चा पढ रही थीं और इसी दौरान रो पड़ीं। आतिशी ने आरोप लगाया है कि पैम्पलेट में लिखा गया है कि आतिशी मिक्स ब्रीड की सबसे सही उदाहरण हैं।

VIDEO: प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच में रो पड़ीं AAP की आतिशी मार्लेना, गौतम पर लगाया गंभीर आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने आरोप लगाया कि गौतम गंभीर चुनाव में कितना गिर सकते हैं। ये उन्होंने और उनकी पार्टी ने दिखा दिया है। ये पर्चा है। बीजेपी और गौतम गंभीर जी ने पूरे लोकसभा में इसे बंटवाया है। इसपर मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी। मनीष सिसोदिया का कहना कि गौतम गंभीर जब विपक्षी टीम के खिलाफ चौके छक्के लगाते थे तो हम इनके समर्थन में तालियां बजाते थे लेकिन हमने सपने में भी नहीं सोचा था कि गौतम गंभीर चुनाव जीतने के लिए इतना नीचे गिर जाएंगे।

गौतम गंभीर पर अरविंद केजरीवाल ने भी निशाना साधा है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि कभी नहीं सोचा था कि गौतम गंभीर इतना नीचे गिर जाएंगे। अगर ऐसी मानसिकता वाले लोगों को चुनाव में वोट दिए जाएंगे तो महिलाएं कहां से सुरक्षित होंगी। आतिशी तुम्हे मजबूत होना पड़ेगा मैं जानता हूं यह तुम्हारे लिए कितनी मुश्किल की घड़ी है। हमें ऐसी ताकतों के खिलाफ ही लड़ना है। हालांकि बीजेपी और गौतम गंभीर की तरफ से इस आरोप को लेकर कोई खंडन नहीं आया है।

Read Also- Lok Sabha Elections 2019: जेडीयू नेता ने लालू की बेटी मीसा की तुलना शूर्पणखा से की, जानिए क्‍या कहाRead Also- Lok Sabha Elections 2019: जेडीयू नेता ने लालू की बेटी मीसा की तुलना शूर्पणखा से की, जानिए क्‍या कहा

English summary
AAP's Atishi breaks down during presser, accuses Gautam Gambhir of distributing derogatory notes, Watch Video.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X