क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी आज इसको ठोकूंगा, कल उसको ठोकूंगा की नीति पर चल रहे हैं: AAP

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अगस्त। आम आदमी पार्टी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई की ओर से जारी लुकआउट नोटिस पर तीखा पलटवार करते हुए सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। आप के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आज इतवार की छुट्टी की शुरुआत इस खबर से मैंने की,सभी न्यूज चैनल पर केंद्र सरकार द्वारा एक खबर भेजी गई कि मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हम अपनी जुबान नहीं बंद करने वाले हैं मोदी जी, आपको जो करना है कर लीजिए।

Recommended Video

Manish Sisodia ने किया PM Modi का वीडियो शेयर, खुले पुराने राज| वनइंडिया हिंदी *Politics
aap

इसे भी पढ़ें- 'रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल कर देते हैं शुरू', लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद केजरीवाल ने PM मोदी को यूं घेराइसे भी पढ़ें- 'रोज सुबह उठकर CBI-ED का खेल कर देते हैं शुरू', लुक आउट नोटिस जारी होने के बाद केजरीवाल ने PM मोदी को यूं घेरा

क्या है ये लुकआउट नोटिस

भारद्वाज ने कहा कि जो अपराधी जांच एजेंसी को मिल नहीं रहे होते, भाग गए होते हैं, भगोड़े होते हैं, उन अपराधियों को ढूंढ़ने के लिए, उनका पता लगाने के लिए देश की सबसे बड़ी एजेंसी लुकआउट नोटिस नोटिस जारी करती है। कहीं वो किसी एयरपोर्ट से भाग नहीं गए हों, बॉर्डर को पार नहीं कर गए हैं। यह होता है लुकआउट नोटिस। हमारी देश की सरकार ने लुकआउट नोटिस की खबर को निकालकर देश के मीडिया की आज शुरुआत की।

31 जगहों पर सीबीआई की छापेमारी
जो मनीष सिसोदिया के घर पर जन्माष्टमी के मौके पर सुबह 7 बजे से लेकर रात तक सीबीआई ने छापा किया, सीबीआई के जाने के बाद मनीष ने मीडिया से बात की, प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमने उनसे कहा कि आप सुबह से जानबूझकर अपने घर पर हैं और हर चैनल को बाइट दे, नरेंद्र मोदी जी को यह संदेश दीजिए कि मनीष सिसोदिया भागने वाले नहीं है। केंद्र सरकार की समस्या यह है कि 31 जगह पर सीबीआई के छापे डाले गए, 900 सीबीआई के अधिकारी लगाए गए, मिला कुछ नहीं, ये समस्या है मोदी जी। कहीं पैसा, सोना चांदी, बेनामी संपत्ति के कागज नहीं मिले। अब इन लोगों को कुछ मिला नहीं तो वह इस स्तर पर आ गए कि मनीष सिसोदिया छोड़कर भाग गए। यह बहुत छोटी और तुच्छ बात है। यह नौटंकी से भी नीचे की हरकत है।

लोग आप पर हंस रहे होंगे प्रधानमंत्री जी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मनीष सिसोदिया का नाम हर जगह है। विदेश के लोग इसपर हंस रहे होंगे, कि जहां पर बेरोजगारी चरम पर है, महंगाई संभल नहीं रही, देश की अर्थव्यवस्था नीचे जा रही है, उस देश के प्रधानमंत्री इन मुद्दों की बजाए हर राज्य सरकार से लड़ रहे हैं। आप सोचिए विदेशों के अंदर क्या खबर जा रही है। प्रधानमंत्री हर राज्य से लड़ रहे हैं, आज इसको ठोकूंगा, कल इसको ठोकूंगा, आज तुझे जेल में डालूंगा, कल तुझे जेल में डालूंगा, तू ज्यादा बोल रहा है तेरे को भी जेल में डालूंगा। ये क्या संस्कृति है प्रधानमंत्री जी। भाजपा के प्रवक्ता सीबीआई के सर्टिफिकेट ऐसे दे रहा है मानो सीबीआई राजा हरिशचंद्र बन गई है। ये उस समय का वीडियो है जब पीएम गुजरात के सीएम थे, केंद्र में यूपीए की सरकार थी।

पीएम मोदी का वीडियो किया साझा
भारद्वाज ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो साझा किया, जिसमे पीएम कह रहे, ये सीबीआई का दुरुपयोग, निर्दोष लोगों को परेशान करने के लिए सीबीआई का प्रयोग किया जा रहा है, कभी ना कभी तो हिंदुस्तान की जनता को जवाब देना पड़ेगा। अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई के जो लोग उनके हथियार बन गए हैं, गुजरात सरकार के अधिकारियों को परेशान करने में लगे हैं. हमारे मंत्रियों को जेल में डालने का षड़यंत्र कर रहे हैं। सत्य को सत्य के रूप में लोगों के सामने लाना चाहिए। अब देश को आप पर भरोसा नहीं रहा।

अब सीबीआई आजाद हो गई
आज मैं प्रधानमंत्री जी से जानना चाहता हूं कि आप अपने दिल पर हाथ रखकर बताइए आज कैसे सीबीआई ईमानदार हो गई। यही सीबीआई 5-7 साल पहले मंत्रियों को जेल में डाल रही थी। यह बात रिकॉर्ड पर है कि भाजपा के नेता मुझे धमकी देते हैं कि जब जेल में जाओगे तो पता चलेगा। भाजपा के प्रवक्ता धमकियां देते हैं। ये साफ है कि भाजपा सीबीआई को चला रही है, भाजपा के एक-एक प्रवक्ता को पता है कि मोदी जी ने क्या स्क्रिप्ट लिखी है। इससे ज्यादा घटियापना हमने कभी नहीं देखा। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि पूरी दुनिया आपको देख रही है, जहां आपको महंगाई-बेरोजगारी से लड़ना था, आप हर राज्य की सरकार से लड़ रहे हैं।

Comments
English summary
AAP hits on PM Narendra Modi over lookout notice against Manish Sisodia.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X