क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मुंबई में कोरोना वायरस के 700 नए मामले सामने आए, आदित्य ठाकरे बोले- 3 महीने बाद बड़ी राहत मिली

Google Oneindia News

मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को ट्वीट कर मुंबई में कोरोना वायरस के हालातों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुंबई में आज केवल 700 मामले सामने आए हैं और वह भी एक दिन में सबसे ज्यादा (8776) टेस्ट के बाद। उन्होंने कहा कि तीन महीनों बाद ये एक बड़ी राहत है। अपने ट्वीट में आदित्य ने लोगों से कहा है कि निराश ना हों, ना ही मास्क उतारें केवल नंबर ही कम होने दें। आपको बता दें मुंबई में बीते कुछ दिनों से एक हजार के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं।

maharashtra, mumbai, coronavirus, aaditya thackeray, covid-19, coronavirus in mumbai, coronavirus india mumbai, india coronavirus, coronavirus mumbai update, coronavirus update, coronavirus news mumbai, mumbai news, coronavirus news, news mumbai, mumbai coronavirus cases, coronavirus cases, coronavirus in mumbai india, coronavirus in india, mumbai corona, coronavirus cases in mumbai, coronavirus update in mumbai, coronavirus news in mumbai, mumbai coronavirus latest, coronavirus mumbai today, coronavirus maharashtra, corona in mumbai, coronavirus mumbai live, coronavirus update india, मुंबई, कोरोना वायरस, महाराष्ट्र, कोविड-19, मुंबई में कोरोना वायरस, आदित्या ठाकरे

यहां सोमवार को कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 1,10,182 पहुंच गई, जबकि मरने वालों का कुल आंकड़ा 6,132 हो गया है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि बीएमसी द्वारा शुरू किए गए 'चेज दी वायरस' अभियान के तहत और अधिक संख्या में टेस्ट किए जाएंगे। राज्य के बाकी हिस्सों में भी वायरस को नियंत्रित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। महाराष्ट्र राज्य में शुरुआत में वायरस तेजी से फैल रहा था लेकिन बाद में अभियानों और कई कदम उठाए जाने के बाद इसे नियंत्रण में लाया गया है।

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र ही है। यहां कुल मामले 3.8 लाख से अधिक हो गए हैं। जिसमें से 1,48,905 सक्रिय मामले हैं और अब तक कुल 13,656 मरीजों की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में एक दिन में 227 मौतें और 7924 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,83,723 है, जिनमें 2,21,944 ठीक मामले शामिल हैं। यहां एक दिन में 8706 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है, अभी तक कुल 2,21,944 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। राज्य में रिकवरी रेट 57.84% है।

पूरे देश की बात करें तो स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के सर्वाधिक 47,704 नए मामले सामने आए हैं और 654 मरीजों की मौत हुई है। देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,83,157 हो गई है, जिसमें 4,96,988 सक्रिय मामले, 9,52,744 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 33,425 मौतें शामिल हैं। भारत सरकार के अनुसार, कोविड-19 मरीजों का रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गया है। अब रिकवरी / मृत्यु अनुपात 96.6%: 3.4% है।

maharashtra, mumbai, coronavirus, aaditya thackeray, covid-19, coronavirus in mumbai, coronavirus india mumbai

देश में कोरोना के 47,704 नए केस सामने आए, कुल मामले 15 लाख के करीब पहुंचेदेश में कोरोना के 47,704 नए केस सामने आए, कुल मामले 15 लाख के करीब पहुंचे

Comments
English summary
aaditya thackeray shares good news on mumbai coronavirus cases says major relief after 3 months
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X