क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राखी के नाम पर ठगी का नया तरीका, प्रेषक का नाम देखकर ही लें कोई कोरियर

Google Oneindia News

नई दिल्ली- अगली बार जब आपके पास को कोरियर आए तो उसे लेने से पहले बेहद सावधान रहें। क्योंकि, हरियाणा के कुछ शहरों में कोरियर के नाम पर एक बहुत बड़े फ्रॉड का खुलासा हुआ है। इस घटना में अबतक कई बड़े और छोटे दुकानदारों को चूना लगाया जा चुका है। लेकिन, फर्जी कोरियर पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है। हालांकि, इस धोखाधड़ी की भनक जैसे-जैसे लोगों को मिल रही है, उन्होंने फर्जी कोरियर लेने से मना करना शुरू कर दिया है।

कोरियर के नाम पर फ्रॉड

कोरियर के नाम पर फ्रॉड

हरियाणा के लगभग 30 से 40 दुकानदारों के पास एक फर्जी कोरियर आया है, जिसके नाम पर उन दुकानदारों से 250-250 रुपये की वसूली की गई है। जब, दुकानदारों ने उस कोरियर को खोला तो पता चला कि उसमें सिर्फ एक राखी पड़ी है, जिसकी कीमत मुश्किल से 5 रुपये भी नहीं होगी। 250 रुपये के बदले 5 रुपये की राखी मिलने के बाद जब दुकानदारों ने अपने पार्सल की पड़ताल शुरू की तो उन्हें पता चला कि न तो उसपर भेजने वाले का नाम लिखा है और न ही कोई फोन नंबर। पता सिर्फ इतना चल पाया है कि ज्यादातर कोरियर फरीदाबाद और जयपुर से भेजे गए हैं। लेकिन, सवाल ये भी उठ रहा है कि भेजने वालों ने जिस एड्रेस पर उसे भेजा है, उसके नाम उन्हें कहां से मिले? क्या इस गोरखधंधे में शहर से जुड़ा कोई व्यक्ति भी शामिल है?

क्या है मोडस ऑपरेंडी?

क्या है मोडस ऑपरेंडी?

करनाल में इतने बड़े कोरियर फ्रॉड का खुलासा इसलिए हुआ क्योंकि, कैलाश हार्डवेयर नाम की एक दुकान के दो-दो काउंटर पर एक ही तरह का कोरियर पहुंच गया। दरअसल, होता ये है कि जब कोरियर ब्वॉय आता है और कोरियर देने के बदले 250 रुपये की मांग करता है तो दुकानदार व्यस्तता के चक्कर में बिना कोरियर ठीक से देखे पैसे थमा देते हैं। लेकिन, जब बाद में उन्हें उसे खोलने का मौका मिलता है, तब तक वे ठगे जा चुके होते हैं। कैलाश हार्डवेयर के मालिक ने बताया है कि, "एक कोरियर ब्वॉय आया और बोला कि आपका एक कोरियर आया है, 250 रुपये दे दीजिए, हमनें दे दिए। समय मिलने पर खोलकर देखा तो एक राखी थी।" लेकिन, ये तब हैरान रह गए जब उनकी दूसरी दुकान पर भी वही कोरियर, उसी तरह से पहुंचा गया। उन्होंने बताया कि उनके कई साथियों के साथ यही धोखा किया गया है।

इसे भी पढ़ें- नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे डॉक्टर ने भेजा विजिटिंग कार्ड, उल्टा पड़ा मामला और लगा तगड़ा जुर्मानाइसे भी पढ़ें- नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे डॉक्टर ने भेजा विजिटिंग कार्ड, उल्टा पड़ा मामला और लगा तगड़ा जुर्माना

कोरियर ब्वॉय की दलील

कोरियर ब्वॉय की दलील

जब करनाल में राखी वाले कोरियर की खबर जंगल की आग की तरह फैली तब एक दुकान पर वैसे ही कोरियर लेकर आए लड़के को रोक लिया गया। जब देखा गया तो उसके पास भी वैसा ही कोरियर था। उसने हैरान होकर कहा कि उसके पास डिलिवरी के लिए ऐसे 15 कोरियर आए हैं। एक कोरियर पर सैडोफेक्स कंपनी का नाम भी लिखा हुआ है। कोरियर ब्वॉय ने बताया कि 'कस्टमर ऑनलाइन बुक करता है, जिसके बारे में हमें पता नहीं होता। हम सिर्फ ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। हमारा काम ये होता है कि हम कोरियर कस्टमर तक और पेमेंट पार्टी तक पहुंचा देते हैं। जो नहीं लेता वह कंपनी को वापस चला जाता है। हमें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता।' पूरे घटनाक्रम से जाहिर होता है कि इस गोखधंधे में कई लोग शामिल हैं और हो सकता है कि इसमें कोरियर कंपनियां भी शामिल हों। यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि 250-250 रुपये किसके पास पहुंच रहा है। लेकिन, कुल मिलाकर इस घटना से सबको सबक लेना जरूरी है और जबतक तसल्ली ना हो जाए कि उसने खुद या किसी जानने वाले ने उसके लिए कोई सामान ऑनलाइन भेजा है, तब तक उसे स्वीकार ही न करें और न ही पैसे दें।

इसे भी पढ़ें- दूधवाले को रोककर पुलिस ले रही थी तलाशी, कैन का ढक्कन खुला तो उड़े होशइसे भी पढ़ें- दूधवाले को रोककर पुलिस ले रही थी तलाशी, कैन का ढक्कन खुला तो उड़े होश

Comments
English summary
A new method of fraud by courier in the name of Rakhi in karnal
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X