क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

7th Pay Commission: HRA से लेकर नर्सिंग अलाउंस तक सबकुछ कितना बढ़ा, जानिए...

भत्ते पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी से करीब 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी कैबिनेट ने सातवें आयोग में 34 संशोधनों को मंजूरी दे दी है। कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने बताया कि वेतन आयोग के जो सुझाव कर्मचारियों के पक्ष में उन्हें स्वीकार करके उनमें सुधार किया गया है। उन्होंने बताया कि नए भत्ते और पेंशन से सरकार पर लगभग 30 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा। नए भत्ते और पेंशन 1 जुलाई 2017 से लागू होंगे।

7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों का HRA बढ़ाने का ऐलान

पढ़िए कैबिनेट ने क्या लिया है फैसला

- भत्ते पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी से करीब 1 करोड़ सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा।

- 7वें वेतन आयोग में 34 संशोधनों को कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इससे 34 लाख सिविलियन एम्‍प्‍लॉय और 14 लाख डिफेंस से जुड़े कर्मियों को लाभ होगा।

- कैबिनेट ने X, Y और Z कैटेगरी की सिटीज के लिए 24, 16 और 8 प्रतिशत HRA को मंजूरी दी है।

-अब X, Y और Z कैटेगरी के शहरों में 5400, 3600 और 1800 से कम HRA नहीं होगा।

- 7वें वेतन आयोग ने डीए में 50 और 100 प्रतिशत की बढ़ोतरी पर HRA में रिवीजन की बात कही थी, जबकि सरकार ने डीए में 25 और 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बाद HRA में रिवीजन को मंजूरी दी है।

पेंशनर्स के अलाउंस

- पेंशनर्स के लिए फिक्स्ड मेडिकल अलाउंस को 500 से बढ़ाकर 1000 कर दिया गया है।

- पूर्ण विकलांगों के लिए निरंतर उपस्थिति भत्‍ता 4500 से बढ़ाकर बढ़ाकर 6750 कर दिया गया है।

नर्सिंग अलाउंस

- नर्सिंग अलाउंस को 4800 से बढ़ाकर 7200 कर दिया गया है।

- ऑपरेशन थिएटर अलाउंस को भी 360 से बढ़ाकर 540 किया गया है।

- हॉस्पिटल पेशेंट केयर अलांउस/पेशेंट केयर अलाउंस को 2100 से 4100 और 5300 तक बढ़ाया गया है। यह अलाउंस अभी 2070 है।

<strong>इसे भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने भत्ते पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी</strong>इसे भी पढ़ें:- 7th Pay Commission: केंद्रीय कैबिनेट ने भत्ते पर 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को दी मंजूरी

English summary
7th Pay Commission: Union Cabinet approves Recommendations of 7th CPC on Allowances with 34 modifications.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X