1 मार्च के बाद दिल्ली आए 35 हजार लोगों की हुई पहचान, अब रखे जाएंगे क्वॉरेंटाइन में
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 370 हो गई है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। 23 मार्च को सुबह 8 बजे से 31 मार्च को आधी रात 12 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं दूसरी ओर सरकार ने 35 हजार ऐसे लोगों की पहचान की है जो 1 मार्च 2020 के बाद विदेश से लौटे हैं और दिल्ली में रह रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह इस बात को वेरिफाई करें कि यह लोग 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में हों, साथ ही उन लोगों को भी क्वारेंटाइन होना भी जरूरी है जो इन लोगों के संपर्क में आए हैं। सरकार ने साफ कर दिया है कि जो शख्स कोरोना से संक्रमित हुआ हो उसको अस्पताल के आइसोलेशन में रहना होगा। दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि अगर कोई शख्स नियमों को तोड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान यहां आने और यहां से जाने वाली हर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान बंद रहेगी। हालांकि, बाद में केंद्र सरकार ने सफाई दी कि दिल्ली एयरपोर्ट्स से घरेलू उड़ानों पर कोई रोक नहीं रहेगी। इंटरनैशनल फ्लाइट्स पहले ही दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर के एयरपोर्ट्स पर 29 मार्च तक के लिए सस्पेंड हैं।
Persons who have been diagnosed as infected with #COVID19 shall mandatorily remain in isolation facility of hospital and shall leave the premises only after being discharged by the treating doctor: Government of Delhi https://t.co/G2wygz3QOQ
— ANI (@ANI) March 22, 2020
दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि कोई शख्स तभी अस्पताल छोड़ सकता है जब ट्रीटमेंट करने वाला डॉक्टर डिस्चार्ज की अनुमति देगा। बता दें कि, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। देश में कोरोना वायरस के अब तक 341 मामले सामने आए हैं। रविवार को अब तक 26 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, छह लोगों की मौत हो गई है।
जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल गईं क्वॉरेंटाइन में, अमेरिकी सेनेटर पाए गए पॉजिटिव