क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नीरव मोदी ही नहीं 31 आर्थिक अपराधी देश से फरार हो चुके हैं, सरकार ने दी जानकारी

अकबर ने कहा कि मंत्रालय को सीबीआई से विजय माल्या, आशीष जोबनपुत्र, पुष्पेश कुमार बैद, संजय कालरा, वर्षा कालरा और आरती कालरा के प्रत्यपर्ण की अपील मिली है

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश में आर्थिक अपराधों को अंजाम देकर फरार हो चुके बिजनेसमैन को सरकार वापस लाने का प्रयास कर रही है। इसी बीच एक नई जानकारी सामने आई है। खबरों की मानें तो देश से अब तक 31 बिजनेसमैन आर्थिक अपराधों को अंजाम देकर फरार हो चुके हैं। यह जानकारी सरकार ने गुरुवार को लोकसभा में दी है। सरकार से पूछा गया था कि घोटालों को अंजाम देकर कितने बिजनेसमैन विदेश भाग चुके हैं? इस पर विदेश राज्य मंत्री एमजे अकबर ने एक लिखित जवाब में 31 लोगों की सूची दी।

ललित मोदी और हथियार डीलर संजय भंडारी का भी नाम

ललित मोदी और हथियार डीलर संजय भंडारी का भी नाम

इसमें देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चौकसी का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में नीरव मोदी की पत्नी अमी नीरव मोदी और बेटे नीशल मोदी के अलावा शराब कारोबारी विजय माल्या, पूर्व आईपीएल प्रशासक ललित मोदी और हथियार डीलर संजय भंडारी का नाम भी शामिल है।

सरकार ने संसद में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को संसद में पेश करने का फैसला किया है।

सरकार ने संसद में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को संसद में पेश करने का फैसला किया है।

अकबर ने कहा कि मंत्रालय को सीबीआई से विजय माल्या, आशीष जोबनपुत्र, पुष्पेश कुमार बैद, संजय कालरा, वर्षा कालरा और आरती कालरा के प्रत्यपर्ण की अपील मिली है। इन अपीलों को संबंधित देशों को भेजा गया है। अकबर ने कहा, 'सन्नी कालरा के संबंध में सीबीआई की प्रत्यपर्ण अपील पर विदेश मंत्रालय काम कर रहा है। वित्त मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सरकार ने संसद में भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को संसद में पेश करने का फैसला किया है।'

लिस्ट में इनका भी नाम है

लिस्ट में इनका भी नाम है

सौमित जेना, विजय कुमार रेवाभाई पटेल, सुनील रमेश रुपानी, पुष्पेश कुमार बैद, सुरेंद्र सिंह, अंगद सिंह, हरसाहिब सिंह, हरलीन कौर, आशीष जोबनपुत्र, जतिन मेहता, चेतन जयंतीलाल संदेसारा, दीप्ति चेतन संदेसारा, नितिन जयंतीलाल संदेसारा, सभय सेठ, नीले पारेख, उमेश पारेख, सन्नी कालरा, आरती कालरा, संजय कालरा, वर्षा कालरा, हेमंत गांधी, ईश्वरभाई भट्ट, एमजी चंद्रशेखर, चेरिया वन्नाराक्कल सुदीर, नौशा कादीजाठ और चेरिया वेट्टील सदीक।

एयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, तुर्की की साइबर आर्मी ने ली जिम्मेवारीएयर इंडिया का ट्विटर अकाउंट हैक, तुर्की की साइबर आर्मी ने ली जिम्मेवारी

Comments
English summary
31 Economic Offenders Have Fled India: Government Tells Parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X