क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

2+2 वार्ता: भारत और अमेरिका के बीच साइन हुआ कॉमकासा, एच1बी वीजा से लेकर अफगानी नीति पर भी हुई चर्चा

गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता हुई जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अमेरिकी समकक्षों माइक पोंपेयो और जिम मैटीस से मुलाकात की।

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। गुरुवार को भारत और अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता हुई जिसमें विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने अमेरिकी समकक्षों माइक पोंपेयो और जिम मैटीस से मुलाकात की। इस वार्ता के दौरान दोनों देशों ने भारत-प्रशांत क्षेत्र में आपसी सहयोग को बढ़ाने और डिफेंस टेक्‍नोलॉजी से जुड़े एक सौदो को अंतिम रूप देने पर चर्चा की। अमेरिका विदेश मंत्री माइक पोंपेयो और रक्षा मंत्री जिम मैटीस बुधवार को वार्ता के लिए भारत पहुंचे हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने जहां पोंपेयो को स्‍वागत किया तो वहीं सीतारमण ने जिम मैटीस का स्‍वागत किया। गुरुवार को जवाहर लाल नेहरू भवन में वार्ता का आयोजन हुआ और वार्ता के बाद मंत्रियों की तरफ से एक ज्‍वॉइन्‍ट स्‍टेटमेंट भी जारी किया गया। अमेरिका के ज्‍वॉइन्‍ट चीफ्स ऑफ स्‍टाफ जनरल जोसेफ ड्यूनफोर्ड भी इस डेलीगेशन में शामिल हैं। इस वार्ता से अलग सीतारमण ने मैटीस और सुषमा स्‍वराज ने पोंपेयो से अलग मुलाकात भी की।

india-us-2-2-talks.jpg

एनएसजी पर हुई वार्ता

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने वार्ता के बाद जानकारी दी कि भारत और अमेरिका दोनों ही न्‍यूक्लियर सप्‍लायर ग्रुप (एनएसजी) में भारत की एंट्री के लिए साथ मिलकर काम करने को राजी हुए हैं। वहीं इस वार्ता के दौरान कॉमकासा यानी कम्‍यूनिकेशंस कॉम्‍पैटि‍बिलिटी एंड सिक्‍योरिटी एग्रीमेंट भी साइन किया है। इस एग्रीमेंट के साइन होते ही भारत के लिए अमेरिकी की तरफ से संवेदनशील मिलिट्री टेक्‍नोलॉजी और उपकरणों की खरीद का रास्‍ता साफ हो गया है। पोंपेयो ने कॉमकासा को दोनों देशों के रिश्‍तों में एक मील का पत्‍थर करार दिया। वहीं रक्षा मंत्री सीतारमण ने कहा कि इस एग्रीमेंट के बाद भारत की रक्षा क्षमताओं और तैयारियों में इजाफा होगा। सीतारमण ने बताया कि वार्ता में रक्षा मुद्दा सबसे अहम मुद्दा बनकर उभरा।

ट्रंप की अफगान नीति का स्‍वागत

सीतारमण के मुताबिक भारत और अमेरिका दोनों ही देश साझा लोकतांत्रिक मूल्‍यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं। दोनों ही देश शांति और नागरिकों की समदृता के लिए काम करने पर राजी हुए हैं। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कहा कि भारत, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की अफगानिस्‍तान नीति का स्‍वागत करता है। दोनों देश साथ‍ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटीस ने वार्ता के बाद कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर काम करते रहेंगे और साथ ही उन्‍होंने एक बार फिर से भारत को अमेरिका का सबसे बड़ी रक्षा साझीदार करार दिया।दिल्‍ली पहुंचने से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री पोंपेयो ने साफ कर दिया था कि भारत और रूस के बीच हुई डिफेंस डील और ईरान के साथ ऊर्जा करार वार्ता का प्राथमिक मुद्दा नहीं होंगे।

Comments
English summary
2+2 dialogue: India and US sign important agreements.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X