क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भौंककर डालते थे नींद में खलल, ईंट से सिर कुचलकर कर दी 12 पिल्लों की हत्या

By Rizwan
Google Oneindia News

गुरुग्राम। गुरुग्राम में 12 पिल्लों को ईंट से कुचलकर मार देने के मामला सामने आया है। सभी के सिर ईंट से कुचले गए हैं। ये घटना गुरुग्राम के पॉश इलाके कहे जाने वाले डीएलएफ फेज-1 की है। 12 पिल्लों के मृत मिलने के बाद पुलिस ने एनिमल क्रुएल्टी एक्ट के तहत अज्ञात में केस दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रात को इनके शोर करने के चलते किसी ने इनकी हत्या की है। पिल्लों की उम्र करीब एक माह की थी।

खाली प्लॉट में डाले पिल्लों के शव

खाली प्लॉट में डाले पिल्लों के शव

पुलिस ने बताया कि 12 पिल्लों को मारने के बाद यहां एक खाली जगह में दबाया गया था। पुलिस के मुताबिक, पिल्लों का सिर ईंट से कुचलकर उन्हें निर्ममतापूर्वक मारा गया और तीन अलग-अलग जगहों पर दफना दिया गया। पुलिस ने पिल्लों के पास से ही वह ईंटें भी बरामद की हैं, जिनसे उनका सिर कुचला गया।

महिला ने दी थी जानकारी

महिला ने दी थी जानकारी

पुलिस ने बताया कि एक स्थानीय महिला ने पशु अधिकारों के लिए काम करने वाले एक एनजीओ से पिल्लों के गायब होने की शिकायत की थी, जिसके बाद यह जघन्य मामला सामने आया। ये महिला इन पिल्लों को खाना दिया करती थीं। 12 मार्च को उसने पिल्लों को खाना खिलाया लेकिन 13 मार्च से अचानक सारे पिल्ले गायब हो गए। जिसकी शिकायत उसने एनजीओ से की।

 भौंकने की वजह से पिल्लों को मारा!

भौंकने की वजह से पिल्लों को मारा!

पिल्लों के गायब होने की शिकायत करने वाली महिला का कहना है कि पिल्ल रातभर भौंकते और शोर करते थे, ऐसे में उसे लगता है कि इसी वजह से उनकी हत्या की गई है। महिला ने कुछ लोगों पर शक जताया है, पुलिस का कहना है कि वो मामले की जांच कर रहे हैं।

तीन साल पहले गोद लिया था कुत्ता बाद में निकला काला भालूतीन साल पहले गोद लिया था कुत्ता बाद में निकला काला भालू

Comments
English summary
12 Puppies Found Dead In Gurugram dlf phase 1 Their Heads Smashed With Bricks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X