क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुजरात में 107 साल पुरानी रेल सेवा, महज 15 रुपए किराया, हमेशा के लिए बंद

Google Oneindia News

नई दिल्ली। गुजरात में 107 साल से चल रही छोटी लाइन की विंटेज ट्रेन के एक लंबे सफर का आखिरकार अंत हो गया। इस ट्रेन ने 107 साल के सफर को तय किया, जिसके बाद इस सफर का अंत हो गया। रेलवे बोर्ड ने हाल ही में वेस्टर्न रेलवे के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, जिसमे इस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद करने की बात कही गई थी। 107 साल पुरानी बिलीमोरा-वाघई रूट पर चलने यह ट्रेन वेस्टर्न रेलवे जोन की उन 11 ब्रांच रेल लाइंस और छोटी लाइन वाले सेक्शन में से एक है जिन्हें बंद कर दिया गया है। यह ट्रेनें रेलवे को किसी भी तरह का लाभ नहीं दे रही थी, जिसके बाद इन ट्रेनों को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया।

63 किलोमीटर लंबा ट्रैक

63 किलोमीटर लंबा ट्रैक

वेस्टर्न रेलवे जोन के मुख्य रिलेशन अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि 11 लाइंस में से कुछ ट्रेनों की सेवाएँ बंद हो चुकी हैं। बिलीमोरा-वाघई हेरिटेज रेलवे सर्विस गायकवाद वंश की एक निशानी थी। जहां पहले बड़ौता रियासत का शासन था। बिलीमोरा-वाघई रेलवे सेा गुजरात के वलसाड जिले से बिलीमोरा जंक्शन को डंज जिले के वाघई जंक्शन से मिलाती थी। इस की कुल दूरी 63 किलोमीटर थी। यह रूट ऐसे इलाकों को जोड़ता था जहां परिवहन के साधनों का अभाव था।

सिर्फ 15 रुपए था किराया

सिर्फ 15 रुपए था किराया

इस ट्रेन की खास बात यह थी कि इसका किराया बेहद कम था। बिलीमोरा-वाघई ट्रेन में कुल 5 कोच थे जबकि इसका किराया सिर्फ 15 रुपया था। इस ट्रेन में सफर करने वाले ज्यादातर यात्री आदिवासी थे। ये लोग अपनी सब्जियों को खेते निकालकर बिलीमोरा में बेचने के लिए जाते थे। डांग के मजदूर भी इस ट्रेन की सेवा का लाभ उठाते थे, ये लोग आम और चीकू के बागों में काम करते थे। काम पर जाने के लिए वह इस ट्रेन की सेवा का लाभ उठाते थे।

1913 में शुरू हुआ था संचालन

1913 में शुरू हुआ था संचालन

इसट्रेन की शुरुआत 1913 में ब्रिटिश काल में हुई थी। कोरोना के चलते इस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया था। लेकिन बाद में इस ट्रेन को हमेशा के लिए बंद किए जाने का प्रस्ताव वेस्टर्न रेलवे की ओर से भेजा गया जिसे रेलवे बोर्ड ने स्वीकार कर लिया। वाघई के एक किसान बिपिन राजूपत ने बताया कि वह इस ट्रेन को बचपन से देखते आ रहे हैं, इससे काफी यादें जुड़ी हैं, हमे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि इस ट्रेन को बंद करने का फैसला लिया गया है। हमने वलसाड़ के सांसद केसी पटेल, डांग के भाजपा विधायक विजय पटेल व अन्य नेताओं को इस ट्रेन के संचालन को जारी रखने की अपील की है।

'खुद कमाओ घर चलाओ': जिन्होंने कोरोना काल में गंवाई नौकरी, सोनू सूद उन सभी को गिफ्ट करेंगे ई-रिक्शा'खुद कमाओ घर चलाओ': जिन्होंने कोरोना काल में गंवाई नौकरी, सोनू सूद उन सभी को गिफ्ट करेंगे ई-रिक्शा

Comments
English summary
107 year old heritage train service stopped in Gujarat end of an era.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X