हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

मिलिए हिमाचल की जांबाज बेटी पूनम नेगी से, खतरनाक सड़क पर बेधड़क चलाती है ट्रक

Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश की खतरनाक सड़कों पर जहां पैदल चलना भी आसान नहीं, वहां एक जांबाज महिला ट्रक चला रही है। जिसे देख देखने वाला अपने दांतो तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो जाता है। हिमाचल की इस जांबाज बेटी की चर्चा हर ओर है। जी हां हम बात कर रहे हैं पूनम नेगी की। आम तौर पर आपने पुरूषों को ट्रक और बस चलाते हुए देखा होगा लेकिन देवभूमि की पूनम नेगी देश की उन चुनिंदा लड़कियों में से एक है जो हैवी ट्रक चलाती हैं। जो पुरूषों के दबदबे की बात को झुठलाती नजर आती हैं।

दुनिया के सबसे खतरनाक हाईवे पर ट्रक दौड़ाती हैं पूनम

दुनिया के सबसे खतरनाक हाईवे पर ट्रक दौड़ाती हैं पूनम

दुनिया के सबसे खतरनाक इस हाईवे का जहां नाम सुनते ही ड्राइवर वहां जाने से मना कर देते हैं वहीं 23 साल की पूनम वहां ट्रक दौड़ाती है। उसने सबसे खतरनाक शिमला-किन्नौर हाईवे पर हैवी व्हीकल दौड़ाने में महारत हासिल कर रखी है। उसे ऊंचाई और खतरनाक रास्तों से बिल्कुल डर नहीं लगता है और वे किसी भी संकरी सड़क से बिना डरे छोटी हो या बड़ी किसी भी गाड़ी को आसानी से चला लेती हैं।

निर्माण सामग्री लाद कर 6 घंटे में 144 किलोमीटर का सफर

निर्माण सामग्री लाद कर 6 घंटे में 144 किलोमीटर का सफर

बताया जाता है कि पूनम ने रामपुर से 144 किलोमीटर दूर रारंग गांव तक न सिर्फ ट्रक चलाया बल्कि इस ट्रक में भवन निर्माण की कई टन सामग्री भी सही सलामत पहुंचाई है। उसने इस रास्ते से 6 घंटे का सफर पूरा किया है। इस रारंग तक के सफर पर कई ऐसी भी जगह थी जहां पर सिंगल रोड होने की वजह से आगे से गाड़ी आ जाने पर काफी पीछे हटकर पास देना पड़ता था। इस सफर के दौरान उन्होंने 8 हजार मीटर ऊंचाई वाले क्षेत्र में भी गाड़ी चलाई है। जब वह अपने गांव रारंग सही सलामत पहुंची तो लोगों ने उसका स्वागत किया और उसकी कोशिशों की खूब सराहना की।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पूनम का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पूनम का वीडियो

अब पूनम की इन खतरनाक सडक़ों पर ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडिया और यू-ट्यूब पर वायरल हो गया है। वह अब दुनिया की सबसे उंचाई वाली सडक़ खारदुंगला पास पर ट्रक चलाना चाहती है। 17582 फीट की ऊंचाई वाली इस सड़क को सबसे खतरनाक सड़क माना जाता है। इतना ही नहीं यह सड़क अधिकतर समय बर्फ से ढकी रहती है।

हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल का लाइसेंस है पूनम के पास

हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल का लाइसेंस है पूनम के पास

पूनम के पास बाकायदा हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल चलाने का लाइसेंस भी है। एचआरटीसी में उसने 2 महीने की ट्रेनिंग ली है। फिलहाल पूनम अभी सरकारी क्षेत्र में नौकरी पाने की तैयारियों में जुटी है। जब पूनम ने पिकअप और अपने चाचा का ट्रक चलाना शुरू किया तो आस-पड़ोस के लोग उनका खूब मजाक उड़ाते थे। वहीं जब वे किसी सामान को लाने के लिए पिकअप या ट्रक में जाती थी तो लोग बड़ी हैरानी से देखते थे। लेकिन अब लोग उसकी हिम्मत को देख कर गर्व महसूस कर रहे हैं।

VIDEO: मौत के कुएं में जब स्‍टंट गर्ल की 'मौत' पर बन आईVIDEO: मौत के कुएं में जब स्‍टंट गर्ल की 'मौत' पर बन आई

Comments
English summary
Meet Poonam Negi: A Lady driver from Himachal Pradesh who runs track on dangerous highways.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X