हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

जय राम ठाकुर के नाम पर सहमति, 25 दिसंबर को ले सकते हैं शपथ

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में भी जय राम ठाकुर के नाम की लगभग सहमति बनी हुई और महज औपचारिक ऐलान बाकी है।

By Gaurav Dwivedi
Google Oneindia News

शिमला। हिमाचल प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर मंडी जिले से चुन कर आए भाजपा विधायक जय राम ठाकुर की ताजपोशी लगभग तय है। हालांकि भाजपा अभी भी सार्वजनिक तौर पर इसकी घोषणा करने से कतरा रही है। चूंकि कोर कमेटी की बैठक के बाद विधायक दल इसके लिए प्रस्ताव पास करेगा और नए सीएम की घोषणा दिल्ली में होने वाली संसदीय दल की बैठक में ही होगी। शिमला में राजनीतिक महौल कड़ाके की ठंड में गरमाया हुआ है। यहां कोर कमेटी की बैठक में भी जय राम ठाकुर के नाम की लगभग सहमति बनी रही। अब केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र तोमर ने चुने हुए भाजपा विधायकों की राय जानने का सिलसिला शुरू कर दिया है।

बीजेपी में सबकी पहली पसंद 'राम'!

बीजेपी में सबकी पहली पसंद 'राम'!

दरअसल केंद्रिय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की ओर से अपनी दावेदारी से पीछे हटने और जय राम ठाकुर के खुलकर समर्थन में आने से ठाकुर की दावेदारी मजबूत हो गई। हालांकि धूमल खेमे ने अपने हारे हुए नेता को सीएम बनाने का पैंतरा भी चला, जो नाकाम रहा। चूंकि जो विधायक सार्वजनिक तौर पर धूमल का समर्थन कर रहे हैं, वो अब केंद्रिय नेताओं के सामने धूमल की पैरवी करने से कतरा रहे हैं। लिहाजा धूमल की हार व नड्डा के समर्थन के चलते जयराम ठाकुर का नाम मुख्यमंत्री पद के लिए करीब-करीब तय हो गया है।

अटल जी के जन्मदिन पर ले सकते हैं शपथ

अटल जी के जन्मदिन पर ले सकते हैं शपथ

पार्टी सूत्रों के मुताबिक जयराम 25 दिसंबर को शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान में शपथ ले सकते हैं। इसके लिए भाजपा ने तैयारी भी शुरू कर दी है। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन है, ऐसे में पार्टी 25 को शपथ ग्रहण करके पार्टी इस जीत का श्रेय वाजपेयी को देने की तैयारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आ सकते हैं। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 44 सीटें जीती थी लेकिन मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हार का मुंह देखना पड़ा है।

बस औपचारिक ऐलान बाकी

बस औपचारिक ऐलान बाकी

यहां बैठक में भाग लेने के लिए पर्यवक्षेक के तौर पर निर्मला सीतारमण, नरेंद्र तोमर सहित पार्टी के प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे मौजूद हैं। इसके साथ-साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेम कुमार धूमल, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले चारों सांसद सहित संगठन मंत्री पवन राणा भी बैठक में हैं। संभावना है कि कल विधायक दल की अब बैठक होगी। उसमें सीएम के नाम पर प्रस्ताव लाया जाएगा। एक तरह से जय राम ठाकुर ही अकेले नेता रह गए हैं। जिनके नाम की लगभग सहमति बनी हुई है और उनके नाम की घोषणा होना ही बाकी है।

<strong>Read more: मिशन 'काउ सफारी' पर योगी सरकार, तेजी से चल रहा है काम</strong>Read more: मिशन 'काउ सफारी' पर योगी सरकार, तेजी से चल रहा है काम

Comments
English summary
Jai Ram Thakur's consent to take oath on December 25 for Himachal Pradesh New CM
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X