हिमाचल प्रदेश न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हिमाचल चुनाव: पढ़िए 12वीं विधानसभा के विधायकों के बारे में दिलचस्प बातें

चुनावी तैयारियों में जुटे हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है तो दूसरी ओर मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है।

By Rajeevkumar Singh
Google Oneindia News

शिमला। चुनावी तैयारियों में जुटे हिमाचल प्रदेश में एक ओर जहां चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है तो दूसरी ओर मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल कई मायनों में महत्वपूर्ण रहा है। चुनावों के बाद 13वीं विधानसभा का गठन होगा लेकिन 12वीं विधानसभा जिसका अंतिम सत्र दो दिन पहले खत्म हो चुका है, की बात करें तो 12वीं विधानसभा में जहां महिला विधायकों की उपस्थिति कम रही, वहीं बुजुर्ग विधायकों का खासा दबदबा रहा। वहीं पढ़े-लिखे विधायकों की भी अच्छी खासी तादाद रही।

<strong>Read Also: आर-पार की लड़ाई के मूड में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह</strong>Read Also: आर-पार की लड़ाई के मूड में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह

हिमाचल चुनाव: विधानसभा में बुजुर्गों का दबदबा, मात्र 3 महिला

विधानसभा सचिवालय के आंकड़ों की बात करें तो मौजूदा बारहवीं विधानसभा में इस बार बुजुर्ग विधायकों का दबदबा रहा। इस समय राज्य विधानसभा में 50 साल से अधिक आयु वर्ग के विधायकों की संख्या सबसे अधिक 48 है जबकि 51 से 55 साल आयु वर्ग के सबसे अधिक 13 विधायक हैं। इस समय विधानसभा में 31 से 45 साल के युवा विधायकों की संख्या 19 है। जानकारी के अनुसार इस समय 75 साल से ऊपर के विधायक 6 तथा 71 से 75 आयु वर्ग के 4 विधायक हैं। विधानसभा में जहां दूसरे नंबर पर 60 से 65 आयु वर्ग के 10 विधायक सदन में मौजूद हैं। इसी तरह 30 से 35 साल के युवा विधायकों की संख्या मात्र 2 है जबकि 36 से 40 तथा 41 से 45 आयु वर्ग के क्रमश: 4-4 विधायक मौजूद हैं।

वर्तमान विधानसभा में महिला विधायकों की संख्या केवल तीन है, जो कि बहुत कम है। इसमें सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, कांग्रेस विधायक आशा कुमारी तथा भाजपा विधायक सरवीण चौधरी शामिल हैं। इनमें एक मंत्री हैं तथा दो महिला विधायक पहले मंत्री रह चुकी हैं जिनमें एक भाजपा की विधायक हैं तो दूसरी कांग्रेस की। दिलचस्प बात यह है कि वर्तमान विधानसभा में 26 विधायक ऐसे हैं जो पहली बार चुनकर आए हैं जबकि 8 बार चुनकर आने वालों की संख्या तीन है। इसके अलावा सात बार चुनकर आने वालों में एक विधायक, 6 बार चुन कर आने वालों में 2 विधायक, 5 बार चुनकर आने वालों में 6 विधायक, 4 बार चुनकर आने वालों में 3 विधायक, 3 बार चुनकर आने वालों में 13 विधायक तथा 2 बार चुनकर आने वाले विधायकों की संख्या 13 है। इस तरह 68 विधानसभा क्षेत्रों में मौजूदा 67 विधायक हैं, जिसमें सबसे अधिक सामान्य श्रेणी के 47, एस.सी. के 17 और एस.टी. के 3 विधायक शामिल हैं।

विधायकों की शिक्षा की बात करें तो प्रदेश में इस समय अधिकांश विधायक उच्च शिक्षा प्राप्त हैं। इसमें ग्रेजुएशन से ऊपर शिक्षित विधायकों की संख्या 54 है। इसमें ग्रेजुएट 21, लॉ ग्रैजुएट 9, प्रोफैसर ग्रेजुएट 4, पोस्ट ग्रैजुएट 9, पी.जी. विद लॉ 3, प्रोफैशनल पी.जी. 4, एम. फिल 3 और पी.एच.डी. 1 हैं। इसी तरह विधानसभा में दसवीं पास 3, जमा 2 पास 5, डिप्लोमा होल्डर 1 तथा अंडर गै्रजुएट 3 विधायक हैं। प्रदेश की 13वीं विधानसभा के लिए इस साल होने वाले चुनाव में इस बार अधिक युवा विधायकों के चुनकर आने की संभावना है। इसका कारण यह भी है कि राजनीतिक दल युवा प्रत्याशियों के चयन पर भी अधिक ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। विशेषकर भाजपा युवाओं पर अधिक ध्यान फोकस कर रही है।

<strong>Read Also: मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल होंगे हिमाचल से प्रेम कुमार धूमल</strong>Read Also: मोदी सरकार के कैबिनेट में शामिल होंगे हिमाचल से प्रेम कुमार धूमल

Comments
English summary
Facts about 12th assembly of Himachal Pradesh.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X