Gurugram News: गुरुग्राम में बड़ा हादसा, बारिश के तालाब में नहाने गए 6 बच्चों की मौत
Haryana News: गुरुग्राम में लगातार तेज बारिश के बाद हरियाणा में एक चौंकाने वाली बड़ी घटना सामने आई शहर के सेक्टर -111 में पानी से भरे एक तालाब में डूबने से 6 बच्चों की मौत हो गई। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी में कहा गया कि शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

हरियाणा के गुरुग्राम में लगातार बारिश के चलते तालाब में काफी पानी भर गया था। यह घटना (Children drown in rain water Gurugram) शहर के शंकर विहार कॉलोनी की है। जहां 6 बच्चे एक बरसाती पानी से भरे तालाब में नहाने गए थे। वापस जब बच्चे घर नहीं लौटे तो उनकी तलाश शुरू की गई। सभी बच्चों के तालाब किनारे कपड़े मिले। डूबने की आशंका पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन ऑपरेशन शुरू किया।
'BJP को विपक्ष का हिस्सा बनने की तैयारी कर देनी चाहिए, 2024 का यही भविष्य', शशि थरूर का बड़ा बयान
हादसे को लेकर डीसीरी निशांत यादव ने सभी बच्चों की मौत की पुष्टि की है। बच्चों की पहचान दुर्गेश, देवा,अजीत, वरुण, पीयूष और राहुल के रूप में की गई। तालाब में डूबने वाले सभी बच्चों की उम्र 8 से 11 साल तक थी। सभी शंकर विहार के रहने वाले थे। हादसे की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।