हरियाणा न्यूज़ के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
Oneindia App Download

हरियाणा: कोविड हॉस्पिटल के रूम से चकमा देकर फरार हो गया अपराधी, पुलिस दे रही सफाई

Google Oneindia News

रोहतक। हरियाणा में एक विचाराधीन कैदी पुलिस​कर्मियों को गच्चा देकर हॉस्पिटल से फरार हो गया। विकास उर्फ विक्की नामक यह अपराधी नशीले पदार्थ के मामले में सिरसा जेल में बंद था। कोरोना महामारी के इन दिनों उसे पीजीआई में उपचार के लिए लाया गया था, वहीं एक बाथरूम में टॉयलेट के लिए घुसा। खिड़की से कूदकर भाग निकला। अब इस मामले में पुलिस अपनी सफाई दे रही है।

a Man who was out on bail escapes from a hospital in Jind during COVID19 treatment

पीपीई किट पहनकर अस्पताल से भागा अपराधी
जींद के डीएसपी धर्मबीर सिंह ने मंगलवार को कहा- "वो आदमी जमानत पर बाहर था। उसे कोविड-19 के उपचार हेतु जींद के एक अस्पताल लाया गया था। जहां मौका पाकर उसने अपने कमरे की खिड़की तोड़ दी। उसके बाद पीपीई किट पहनकर भाग निकला। हमारे सिपाहियों की गलती नहीं है, बल्कि जब कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी तो हमने सिक्योरटी हटा ली थी। इसी दूरी का उसने फायदा उठाया।"

a Man who was out on bail escapes from a hospital in Jind during COVID19 treatment

इधर, पुलिस के कुछ और बयान
वहीं, रोहतक में पीजीआईएमएस थाना के प्रभारी कप्‍तान सिंह ने कहा, "सिरसा जेल से इलाज के लिए लाए गए विचाराधीन कैदी विक्की के पीजीआइएमएस के बाथरूम से फरार होने की सूचना है। इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।"
बता दें कि, विकास उर्फ विक्की सिरसा के गांव निजिया खेड़ा का निवासी है। वह एनडीपीएस एक्ट के मामले में सिरसा जेल में बंद था। सिरसा पुलिस ने विकास को 1 जनवरी 2020 को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में ही गिरफ्तार किया था।

हरियाणा: कार से 200 मीटर घसीटे गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर जोगेंद्र सिंह की मौत, 3 जून से कोमा में थेहरियाणा: कार से 200 मीटर घसीटे गए स्पेशल पुलिस ऑफिसर जोगेंद्र सिंह की मौत, 3 जून से कोमा में थे

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंगलवार को उसे इलाज के लिए पीजीआइएमएस रोहतक में कैदी वन से लाया गया था। आपातकालीन विभाग में जांच करने के बाद उसे वापस ले जाने लगे। इसी दौरान विक्की बोला कि उसे पेशाब करना है। तब पुलिसकर्मियों ने उसे बाथरूम में भेज दिया और खुद गेट पर खड़े हो गए। काफी देर तक वो नहीं निकला तो पुलिस को शक हुआ। फिर, पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो विक्की गायब था। यह मामला अब तूल पकड़ रहा है। इस बारे में सिरसा पुलिस अधीक्षक ने भी विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

Comments
English summary
a Man who was out on bail escapes from a hospital in Jind during COVID19 treatment
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X